CM Punk: WWE में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के जरिए आखिरकार सीएम पंक (CM Punk) की वापसी हो चुकी है। अब पंक इस हफ्ते Raw के एपिसोड में भी नज़र आने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड में बेस्ट इन द वर्ल्ड के पहले स्टोरीलाइन की शुरूआत की जा सकती है।
देखा जाए तो सीएम पंक दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग स्टार्स में शामिल हैं। यही कारण है कि WWE को उन्हें सावधानी से बुक करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को सीएम पंक को लेकर नहीं करनी चाहिए।
3- WWE में CM Punk का पहला मैच कराने के लिए काफी इंतजार कराना
सीएम पंक की करीब एक दशक बाद WWE में वापसी हुई है। इस वजह से संभावना है कि कंपनी पंक की वापसी को खास बनाने के लिए उनका पहला मैच प्रीमियम लाइव इवेंट में बुक करने का फैसला कर सकती है। हालांकि, WWE ने साल 2023 के सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन करा दिया है।
Royal Rumble अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है जिसका आयोजन दो महीने बाद 27 जनवरी 2024 को होना है। देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड के पहले मैच के लिए फैंस को इतना लंबा इंतजार कराना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि WWE को जल्द-से-जल्द Raw में ही सीएम पंक का रिटर्न मैच बुक करना चाहिए।
2- WWE में CM Punk का पहला फिउड किसी मिड कार्ड सुपरस्टार के खिलाफ बुक करना
सीएम पंक ने WWE में काफी हाइप के साथ वापसी की है। अब फैंस को उनके कंपनी में वापसी के बाद पहले फिउड का इंतजार है। यही कारण है कि पंक का WWE में पहला किसी टॉप सुपरस्टार के खिलाफ कराना चाहिए और किसी मिड कार्ड स्टार के खिलाफ उनकी पहली राइवलरी बुक करना हाइप को बर्बाद करना होगा।
फैंस को भी सीएम पंक का WWE में पहला फिउड किसी मिड कार्ड सुपरस्टार के खिलाफ होते हुए देखना शायद ही पसंद आएगा। बता दें, पंक की WWE में वापसी के बाद उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड शुरू होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि कंपनी वॉइस ऑफ वॉइसलेस को वापसी के तुरंत बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करेगी या नहीं।
1- WWE में CM Punk को केवल दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना
ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद दिग्गजों का ज्यादातर इस्तेमाल दूसरे रेसलर्स को बड़ा स्टार बनाने के लिए किया था। इस साल ब्रॉक लैसनर Raw में कोडी रोड्स जबकि जॉन सीना SmackDown में सोलो सिकोआ के खिलाफ फिउड करके उन्हें फैंस के सामने बड़े स्टार के रूप में पेश करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, पंक अभी वापसी ही हुई है इसलिए उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए बुक करना सही नहीं रहेगा।
इसके बजाए WWE को बेस्ट इन द वर्ल्ड को कंपनी में पिछले रन की तरह बेहतरीन बुकिंग देनी चाहिए। इस प्रकार, सीएम पंक के WWE में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। बता दें, पंक अपने AEW करियर के दौरान भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे और इस रेसलिंग कंपनी में वो दो मौकों पर AEW वर्ल्ड टाइटल जीतने में कामयाब रहे थे।