रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 नाईट 1 शो का समापन हो चुका है और इस शो के पहले दिन कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। आपको बता दें, WrestleMania 37 के पहले दिन कुल 7 मैच देखने को मिले और इनमें से तीन चैंपियनशिप मैच थे। इस शो के दौरान WWE सुपरस्टार सिजेरो (Cesaro) का सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को अपने कंधे पर उठाकर बिना हाथों के इस्तेमाल के स्विंग देना काफी बेहतरीन पल था।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी बियांका ब्लेयर के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिएइसके अलावा बैड बनी द्वारा उनके जॉन मॉरिसन & द मिज के मैच के दौरान रिंग के बाहर मॉरिसन को कैनेडियन डिस्ट्रॉयर मूव देते हुए देखना काफी शानदार पल था और बनी द्वारा इस मूव को परफॉर्म करने के बाद सभी हैरान रह गए। हालांकिं, इस शो के दौरान केवल अच्छी चीजें ही देखने को नहीं मिली बल्कि कुछ गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी बहुत बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 1 में की हैं।3- WrestleMania 37 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को कमजोर दिखानाDream big. Win big. #AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/TcK01gSsjS— AJ Styles (@AJStylesOrg) April 11, 2021WrestleMania 37 के पहले दिन एजे स्टाइल्स & ओमोस , कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे। आपको बता दें, ओमोस का यह डेब्यू मैच था और इस मैच को उन्हीं के आस-पास बिल्ड किया गया। हालांकि, इस मैच के दौरान WWE ने उनके पार्टनर एजे स्टाइल्स की अच्छी बुकिंग नहीं की।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरएजे स्टाइल्स, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स से बेहतर सुपरस्टार हैं लेकिन इस मैच के दौरान कोफी & वुड्स ने स्टाइल्स पर काफी दबदबा बनाया। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स काफी कमजोर नजर आए और उनकी बेहतर बुकिंग होनी चाहिए थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।