दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रोमोशन WWE में किसी रेसलर के लिए सफलता प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम है। अक्सर किसी रेसलर की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि कंपनी उन्हें कितना बड़ा पुश दे रही है। इसी पुश के आधार पर उनका आगे का सफर तय किया जाता है।
WWE के लिए साल की शुरुआत रॉयल रंबल (Royal Rumble) से होती है और यहीं से तय होता है कि अगले एक साल में किन सुपरस्टार्स को पुश दिया जाना चाहिए और किन रेसलर्स को नहीं। उसी तरह साल 2021 कुछ सुपरस्टार्स के लिए बहुत अच्छा गुजरा है, वहीं कुछ के लिए बुरा भी साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 4 सबसे खराब रेसलर्स
कोई अपने करियर में पहली बार चैंपियन बना तो कोई नए कैरेक्टर में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं इस साल सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स पर।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए और 3 जिनके खिलाफ हमेशा जीत मिली
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
साल 2021 की शुरुआत में बॉबी लैश्ले WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हुआ करते थे, लेकिन उनके सिंगल्स पुश की शुरुआत उससे काफी समय पहले ही हो चुकी थी। द हर्ट बिजनेस लगातार सुर्खियां बटोर रहा था। 2021 मेंस Royal Rumble मैच में कुछ खास कमाल ना दिखा पाने के बाद लैश्ले Elimination Chamber पीपीवी में रिडल के हाथों यूएस टाइटल गंवा बैठे।
टाइटल हार के तुरंत बाद उन्हें WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में प्रवेश मिला और आखिरकार 1 मार्च के Raw एपिसोड में द मिज़ को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। लैश्ले अभी भी चैंपियन हैं और इस दौरान मिज़, शेमस और ड्रू मैकइंटायर जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को भी मात दे चुके हैं। मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि उनका चैंपियनशिप सफर अभी और भी लंबा चलने वाला है।
ये भी पढ़ें: WWE के 6 कपल्स जो पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से साथ हैं
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर
किसी WWE सुपरस्टार के लिए इससे ज्यादा अच्छी बात क्या हो सकती है कि उसके लिए साल की शुरुआत Royal Rumble मैच में जीत के साथ हो। बियांका ब्लेयर के साथ भी यही हुआ, उन्होंने 2021 विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 37 में साशा बैंक्स को SmackDown विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया और जीत दर्ज कर नई चैंपियन भी बनीं।
ब्लेयर का शानदार सफर अभी भी जारी है और इस बीच बेली ने उन्हें बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार बनने में बहुत मदद की है। अब SmackDown विमेंस रोस्टर की मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बन चुकीं ब्लेयर अभी तक कई बार पूर्व चैंपियंस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड कर चुकी हैं। खास बात ये भी है कि ब्लेयर का इस साल अभी तक सिंगल्स मैचों में जीत का रिकॉर्ड 100% है।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस बिना कोई संदेह इस साल सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार हैं। पिछले साल Payback पीपीवी से ही WWE यूनिवर्सल टाइटल उनके पास है और इस दौरान कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। डेनियल ब्रायन, ऐज, केविन ओवेंस और सिजेरो जैसे बड़े सुपरस्टार्स उन्हें हराने में नाकाम साबित हुए हैं।
वहीं उनकी सिंगल्स मैचों में विनिंग स्ट्रीक इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस साल उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली है, जो दर्शाता है कि WWE भी रेंस के चैंपियनशिप सफर के लंबे समय तक जारी रखने के पक्ष में है।