WWE में वापसी के बाद केन के लिए 3 धमाकेदार मुकाबले

केन ने हाल ही में रॉ के एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की थी
केन ने हाल ही में रॉ के एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की थी

डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक केन ने हाल ही में रॉ के एपिसोड में वापसी कर सभी फैंस को हैरान कर दिया था। नॉक्स काउंटी के मेयर केन ने वापसी करते हुए सैथ राॅलिंस को बचाने की कोशिश की लेकिन द फीन्ड ने एक बार भी दस्तक दी और केन पर चौंकाने वाला अटैक किया।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो Fast and Furious में काम कर चुके हैं और जो काम करने वाले हैं

इसके अलावा केन ने शो में 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन कुछ ही देर में वह आर ट्रुथ के खिलाफ इस टाइटल को हार गए। केन की वापसी इसलिए भी काफी चौंकाने वाली रही क्योंकि वह पिछले काफी समय से कंपनी से दूर थे।

फिलहाल अब जब वह कंपनी में वापसी कर चुके हैं तो आने वाले समय में हमें उनके कई मुकाबले देखने को मिल सकते हैं लेकिन सवाल यह है कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं केन की वापसी के बाद उनके 3 संभावित प्रतिद्वंदियों पर।

एजे स्टाइल्स

AJ Styles has been a dominant US Champion so far

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एजे स्टाइल्स का है। यूएस चैंपियन के रूप में एजे स्टाइल्स का दबदबा फिलहाल कामय है। हाल ही में क्लैश ऑफ चैंपियंस पर उन्होंने अपने टाइटल का सफलतापूर्क बचाव किया था। इसके बाद से एजे को नए विरोधी की तलाश है।

Ad

हमारे ख्याल से केन के लिए एजे स्टाइल्स संभावित प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। दोनों ही दिग्गजों के बीच जब रिंग में मुकाबला होगा तो फैंस के लिए यह सपने से कम नहीं होगा। फैंस को इस सुपरस्टार्स के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुए मुकाबले में हार गए। इससे पहले भी कई बार स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबलों में फेल हो चुके हैं। इस पीपीवी में स्ट्रोमैन रॉ टैग टीम चैंपियशिप भी गंवा चुके हैं जिसके बाद उनका गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच चुका है।

Ad

कई सारी हार के बाद स्ट्रोमैन वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहते हैं और ऐसे में उनके लिए केन उचित प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स पहले भी रिंग में शानदार मुकाबला दे चुके हैं। ऐसे में फैंस एक फिर से इन्हें रिंग में देखने को उम्मीद कर रहे हैं।

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर बनाम केन ?
ड्रू मैकइंटायर बनाम केन ?

हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि ड्रू मैकइंटायर को इस साल किंग ऑफ रिंग का विजेता बनाकर उन्हें बिग पुश दिया जाएगा लेकिन उनकी चोट के चलते कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा और बैरन कॉर्बिन को किंग ऑफ द रिंग बनाना पड़ा।

वहीं चोट के बाद यह जानकारी भी सामने आई है कि ड्रू मैकइंटायर बीमार भी हैं और उनके वापसी करने की जल्द उम्मीद है। मैकइंटायर की वापसी के बाद कंपनी के पास सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि उन्हें किस सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबले में शामिल करें। हमारे ख्याल से उनके लिए केन सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। केन के खिलाफ मुकाबले से मैकइंटायर को जरूर फायदा मिलेगा।

Quick Links

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications