SummerSlam 2019 के लिए रोमन रेंस के 3 प्रतिद्वंदी

रोमन रेंस के कुछ प्रतिद्वंद्वी

रोमन रेंस डब्लू डब्लू ई (WWE) के टॉप स्टार है और अभी स्मैकडाउन के रोस्टर का हिस्सा है। वह विंस मैकमैहन के चहेते सुपरस्टार्स में से एक है। साल की शुरुआत में रोमन रेंस ने WWE में वापसी की थी और इसके बाद रेसलमेनिया 35 में मैकइंटायर के खिलाफ जबरदस्त मैच लड़ा था।

4 बार रेसलमेनिया मेन इवेंट कर चुके द बिग डॉग ने सुपरस्टार शेक-अप के बाद शेन मैकमैहन के साथ फ़्यूड की है और अब उनकी यह बोरिंग स्टोरीलाइन एक्सट्रीम रूल्स में खत्म होने वाली है। WWE ने वापसी के बाद से ही रोमन रेंस को ऑथोरिटी के खिलाफ रखा है और अब WWE को उन्हें किसी अच्छे सुपरस्टार के साथ सिंगल्स फ़्यूड में डालना चाहिए।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन बहुत लंबे समय से 3-ऑन-1 की परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। समय आ चुका है कि समरस्लैम में वह किसी अच्छे सुपरस्टार के साथ सिंगल्स मैच लड़े। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स की जो रोमन रेंस के साथ समरस्लैम में मैच लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- गोल्डबर्ग की लगातार 173 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सुपरस्टार के बारे में 5 चीज़ें जो आप नहीं जानते होंगे

#3 रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन अच्छा विकल्प
रैंडी ऑर्टन अच्छा विकल्प

रोमन रेंस की शेन और मैकइंटायर के साथ फ़्यूड खत्म होने के बाद उन्हें समरस्लैम जैसे बड़े शो में दिग्गज सुपरस्टार के साथ मैच लड़ना चाहिए। रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंद्वी रूप में रैंडी ऑर्टन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

रैंडी ऑर्टन के पास अभी कोई भी बड़ी फ़्यूड नहीं है और रोमन के साथ मैच लड़ने से वह पहले जैसी लय पकड़ सकते हैं। 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन और रोमन रेंस के बीच समरस्लैम में बड़ा मैच हो सकता है। फैंस को यह मैच काफी ज्यादा पसंद आएगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 एंड्राडे

मिलना चाहिए बड़ा मौका
मिलना चाहिए बड़ा मौका

पूर्व NXT चैंपियन एंड्राडे ने WWE में काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने फिन बैलर और रे मिस्टीरियो के साथ जबरदस्त मैच दिए है। WWE ने उन्हें शुरुआत से ही बुरी तरह बुक किया है। एंड्राडे के पास टॉप स्टार बनने के लिए हर एक चीज़ उपलब्ध है, लेकिन विंस ने उन्हें मौके नहीं दिए।

एंड्राडे को फिलहाल एक दिग्गज सुपरस्टार की जरूरत है जो उनके साथ मैच लड़कर उन्हें अगले लाने में मदद करें। रोमन रेंस के साथ फ़्यूड में आकर पूर्व NXT चैंपियन WWE में बड़ा कद पा सकता है और आने वाले समय में टाइटल्स भी जीत सकता है।

समरस्लैम में द बिग डॉग के साथ मैच करके वह खुदको WWE में साबित कर सकते हैं। रोमन रेंस के लिए भी किसी नए स्टार को आगे लाने का मौका रहेगा। यह मुकाबला पीपीवी का सबसे बढ़िया रेसलिंग मैच बन सकता है।

ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियंस का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का कारण सामने आया

#1 द अंडरटेकर

बड़ा मैच
बड़ा मैच

रोमन रेंस और द अंडरटेकर एक्सट्रीम रूल्स में शेन मैकमैहन और मैकइंटायर का टैग टीम मैच में सामना करने वाले हैं। द डेडमैन का अचानक से रोमन रेंस के साथ आना अजीब है, WWE ने शायद रोमन रेंस के लिए समरस्लैम में एक बड़ा मैच प्लान किया है।

दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच हो चुका है जिसमें द बिग डॉग को बड़ी जीत मिली थी। हो सकता है कि अंडरटेकर ने रोमन रेंस से अपनी हार का बदला लेने का प्लान बनाया है। एक्सट्रीम रूल्स में मैच के बाद रोमन या टेकर अपने पार्टनर पर अटैक कर सकता है।

इसके बाद हमें दोनों दिग्गजों के बीच मेन इवेंट में बड़ा मैच देखने को मिल सकता है। फैंस को यह मैच काफी ज्यादा पसंद आएगा और सालों तक मैच यादगार बन जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment