रोमन रेंस डब्लू डब्लू ई (WWE) के टॉप स्टार है और अभी स्मैकडाउन के रोस्टर का हिस्सा है। वह विंस मैकमैहन के चहेते सुपरस्टार्स में से एक है। साल की शुरुआत में रोमन रेंस ने WWE में वापसी की थी और इसके बाद रेसलमेनिया 35 में मैकइंटायर के खिलाफ जबरदस्त मैच लड़ा था।
4 बार रेसलमेनिया मेन इवेंट कर चुके द बिग डॉग ने सुपरस्टार शेक-अप के बाद शेन मैकमैहन के साथ फ़्यूड की है और अब उनकी यह बोरिंग स्टोरीलाइन एक्सट्रीम रूल्स में खत्म होने वाली है। WWE ने वापसी के बाद से ही रोमन रेंस को ऑथोरिटी के खिलाफ रखा है और अब WWE को उन्हें किसी अच्छे सुपरस्टार के साथ सिंगल्स फ़्यूड में डालना चाहिए।
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन बहुत लंबे समय से 3-ऑन-1 की परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। समय आ चुका है कि समरस्लैम में वह किसी अच्छे सुपरस्टार के साथ सिंगल्स मैच लड़े। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स की जो रोमन रेंस के साथ समरस्लैम में मैच लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- गोल्डबर्ग की लगातार 173 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सुपरस्टार के बारे में 5 चीज़ें जो आप नहीं जानते होंगे
#3 रैंडी ऑर्टन
रोमन रेंस की शेन और मैकइंटायर के साथ फ़्यूड खत्म होने के बाद उन्हें समरस्लैम जैसे बड़े शो में दिग्गज सुपरस्टार के साथ मैच लड़ना चाहिए। रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंद्वी रूप में रैंडी ऑर्टन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
रैंडी ऑर्टन के पास अभी कोई भी बड़ी फ़्यूड नहीं है और रोमन के साथ मैच लड़ने से वह पहले जैसी लय पकड़ सकते हैं। 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन और रोमन रेंस के बीच समरस्लैम में बड़ा मैच हो सकता है। फैंस को यह मैच काफी ज्यादा पसंद आएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं