Superstars Who Can Retire AJ Styles: WWE में आने वाले समय में कुछ दिग्गजों के रिटायरमेंट की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जॉन सीना (John Cena) इस साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे। रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। एजे स्टाइल्स कह चुके हैं वो भी 50 साल की उम्र से पहले रेसलिंग को अलविदा कह देंगे। स्टाइल्स कई बार बता चुके हैं कि वो अब अपनी फैमिली को समय देना चाहते हैं। सवाल ये है कि वो कौन सा नाम हो सकता है जो एजे को रिटायर कर सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ स्टाइल्स का रिटायरमेंट मैच देखने को मिल सकता है।
#3 WWE में ब्रॉन ब्रेकर कर सकते हैं एजे स्टाइल्स को रिटायर
ब्रॉन ब्रेकर दूसरी पीढ़ी के सुपरस्टार हैं। मौजूदा समय में उनका दूसरा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन चल रहा है। अपने काम से ब्रेकर ने सभी का दिल जीत लिया है। कुछ हफ्ते पहले लग रहा था कि स्टाइल्स और ब्रेकर की जल्द टक्कर होगी क्योंकि दोनों का बैकस्टेज और रिंग में आमना-सामना हुआ। हालांकि, अब स्टाइल्स ने अपना ध्यान लोगन पॉल की तरफ लगा दिया है।
एक बात तय है कि दोनों के बीच WWE रिंग में मैच होगा। शायद ट्रिपल एच इसे बाद में कराने की सोच रहे हैं। कंपनी बार-बार इस मुकाबले को टीज कर फैंस को उत्साहित कर सकती है। बाद में फिर एजे का रिटायरमेंट मैच ब्रेकर के खिलाफ तय किया जा सकता है।
#2 WWE में कार्मेलो हेज दे सकते हैं एजे स्टाइल्स को कड़ी टक्कर
कार्मेलो हेज के पास टैलेंट की कमी नहीं है। वो रिंग में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। NXT में भी हेज ने गजब का काम कर सभी का दिल जीता। हेज मेन रोस्टर में कुछ तगड़े मुकाबले फैंस को दे चुके हैं।
पिछले साल ब्लू ब्रांड में हेज और एजे स्टाइल्स के बीच मैच हुआ था। हालांकि, एजे की इंजरी के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया। अब इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। हेज के खिलाफ एजे का रिटायरमेंट मैच होगा तो ये कंपनी का अच्छा कदम होगा। कार्मेलो को इससे आगे जाकर बड़ी सफलता मिल सकती है।
#1 WWE में ओबा फेमी का करियर शानदार रहने वाला है
ओबा फेमी मौजूदा NXT चैंपियन हैं और उन्होंने डेवलपमेंट ब्रांड में अपना जबरदस्त नाम बना लिया है। फेमी का बहुत जल्द मेन रोस्टर में आना तय है। फेमी इंडस्ट्री के भविष्य माने जा रहे हैं। WWE द्वारा उन्हें आगे खास अंदाज में बिल्ड किया जाएगा।
फेमी अगर एजे स्टाइल्स को रिटायर करते हैं तो फिर उनका करियर और सुनहरा बन सकता है। स्टाइल्स से बहुत कुछ उन्हें सीखने को मिलेगा। WWE द्वारा जरूर इस मैच के बारे में विचार करना चाहिए। इस मुकाबले से कंपनी को भी फायदा हो सकता है।