लंबे समय से चल रही बीमारी ल्यूकीमिया से खुद की लड़ाई की बात बताने के बाद रोमन रेंस ने रॉ में अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ दिया। ये WWE की अब तक की सबसे भावुक रातों में से एक रात थी। यूनिवर्सल टाइटल का खिताब छोड़ते हुए रोमन रेंस ने अपनी 11 साल बाद बाद वापस आई कैंसर की बीमारी से लड़ने के लिए WWE को फिलहाल के लिए अलविदा कह दिया है।
रेंस के ये बताने के बाद माहौल दुखभरा हो गया। सभी दर्शक इस खबर सुनकर गम में थे और हैरान थे। हालांकि WWE के सामने भी अब एक बड़ी चुनौती है। कंपनी को ये तय करना होगा कि रोमन रेंस की जगह कौन लेगा और क्योंकि रेंस शो का चेहरा बन चुके थे इसीलिए उनके कद के किसी रैसलर को ढूंढ़ने का काम WWE के लिए और भी मुश्किल हो जाएगा।
WWE क्रिएटिव टीम के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण रहेगा और उन्हें अब नए सिरे से स्टोरीलाइन बनानी होगी। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 3 स्टोरीलाइन जोकि आने वाले समय में WWE में दिखाई दे सकती हैं।
#3 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
कई रैसलिंग जानकार और लिखने वाले बहुत पहले ही ये बता चुके थे कि रोमन रेंस लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन के टाइटल पर काबिज़ रहेंगे। ब्रॉक लैसनर के हाथों कई बार हार का सामना करने के बाद आख़िरकार समरस्लैम में रेंस ने टाइटल पर कब्ज़ा कर ही लिया था।
'द शील्ड' के वापस साथ आने के बाद से Crown Jewel में होने वाले रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन और ब्रॉक लैसनर मैच का नतीजा लगभग सब पहले से ही जानते थे। लेकिन अब इस मैच सिंगल्स में तब्दील कर दिया गया है और इसमें अब ब्रॉन स्ट्रॉमैन और ब्रॉक लैसनर आमने सामने होंगे। ऐसे में WWE के लिए चीज़ें थोड़ी मुश्किल हो जाएंगी।
पहले इस मैच को लैसनर और रेंस के रीमैच के तौर पर भी देखा जा रहा था। WWE और पॉल हेमन पहले ही साफ़ कर चुके थे कि लैसनर Crown Jewel में सिर्फ एक पे डे (Pay Day) के लिए आ रहे हैं। अब रेंस के जाने के बाद सवाल उठना लाज़मी है कि क्या 'द बीस्ट' को ज़्यादा समय के लिए रोका जाएगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#2 ब्रॉक लैसनर को दोबारा साइन करेगा WWE
लैसनर की UFC फाइट होने में अभी एक लंबा समय है। इस बात को देखते हुए कि लैसनर रिंग में कितना समय बिताते हैं, ये कहना गलत नहीं होगा कि WWE लैसनर को दोबारा साइन कर सकता है।
Hell in a cell में लैसनर की वापसी ने सबको हैरान कर दिया था और इसके बाद फैंस ज़्यादा खुश हुए जब उन्हें लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के बारे में पता लगा, जिसमें लैसनर को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रॉमैन के साथ मैच लड़ने था। ये समरस्लैम में रेंस के हाथों मिली हार के लैसनर के लिए रीमैच माना जा रहा था।
लेकिन अब जब रेंस टाइटल की दौड़ और WWE से जा चुके हैं एवं सब ब्रॉन स्ट्रॉमैन के लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल बनने की उम्मीद लगा रहे हैं तब ऐसा भी हो सकता है WWE लैसनर को फिर से साइन करके उन्हें एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन के टाइटल पर काबिज़ कर दे।
ऐसा करने से WWE को लैसनर के ड्रू मैकइंटायर और कर्ट एंगल से चल रहे विवाद का भी फायदा मिल सकता है।
#1 मैकइंटायर बन सकते हैं यूनिवर्सल चैंपियन
WWE ने ड्रू मैकइंटायर को धीरे ही सही लेकिन इस रेस में ऊपर लाने का काम बखूबी किया है। मैकइंटायर ने डॉल्फ ज़िगलर के साथी के तौर पर WWE में अपना दोबारा डेब्यू किया था। तब फैंस को लगा था कि WWE ने एक और NXT टैलेंट को बर्बाद कर दिया।
लेकिन इसके बाद चीज़ें अच्छी होती चली गयी और मैकइंटायर ने डॉल्फ ज़िगलर के साथ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। इसके बाद WWE ने मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रॉमैन और ज़िगलर की 'द डॉग्स ऑफ़ वॉर' टीम बनाकर मैकइंटायर को और भी मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया।
लेकिन हाल ही में WWE स्टोरीलाइन में कुछ बदलाव करके मैकइंटायर को ब्रॉन के विरुद्ध खड़ा करने में कामयाबी हासिल कर पाई है और अब रोमन रेंस के जाने के बाद इन दोनों रैसलर्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल के लिए एक मैच भी हो सकता है।
WWE को अब ज़रुरत है मैकइंटायर को लेकर अपनी गति बढ़ाने की ताकि रेंस की गैरमौजूदगी में मैकइंटायर को बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सके।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
लेखक: निखिल चौहान, अनुवादक: उदित अरोड़ा