जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। हाल ही में वे रेसलमेनिया 36 पीपीवी में नजर आए थे जहां उनका सामना द फीन्ड से हुआ था। ये मैच फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था और अब जॉन सीना WWE से गायब हो चुके हैं।
वो WWE के पार्ट टाइम सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में कई सालों तक काम किया था और बाद में उन्होंने फिल्मों की ओर ध्यान लगाया जहां उन्हें सफलता मिली और फिर उन्होंने WWE में नजर आना कम कर दिया। WWE उन्हें बड़े इवेंट्स में बुक करता है।
ये भी पढ़ें:- क्यों WWE के पास इस समय ड्रू मैकइंटायर के लिए सैथ रॉलिंस से अच्छा विकल्प नहीं है?
इस वजह से वे आने वाले कुछ बड़े शोज़ में नजर आ सकते हैं। जॉन सीना के आने से WWE को रेटिंग्स में फायदा होता है और इसके अलावा उनके साथ मैच लड़ रहे स्टार को भी फायदा होता है। वे आने वाले कुछ पीपीवी में जबरदस्त तरीके से वापसी कर सकते हैं।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े पीपीवी के बारे में जहां जॉन सीना वापसी कर सकते हैं।
#3 समरस्लैम
समरस्लैम WWE का तीसरा सबसे अहम इवेंट है और यहां जॉन सीना वापसी कर सकते हैं। जॉन सीना को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप देना चाहता था लेकिन फिर अंतिम समय पर प्लान फ्लॉप हो गया। इस वजह से सीना को टाइटल नहीं मिली।
WWE जॉन सीना को 17वीं बार चैंपियन बनाने के लिए उन्हें समरस्लैम में बुला सकता है। वे यहां जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज कर सकते हैं और समरस्लैम जॉन सीना की वापसी के लिए सही समय साबित होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 सर्वाइवर सीरीज
जॉन सीना ने कुछ सालों पहले अचानक से सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में वापसी की थी। यहां सीना का नाम पीपीवी के अंतिम समय पर घोषित हुआ था और वे एलिमिनेशन टैग टीम मैच में स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा थे।
जॉन सीना फिर इस बड़े पीपीवी में वापसी कर सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज में जॉन सीना का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और वे इसे कायम कर सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज में वे रॉ या स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं।
#1 रेसलमेनिया 37
ये कहना काफी जल्दी होगा कि जॉन सीना रेसलमेनिया 37 में नजर आ सकते हैं। जॉन सीना रेसलमेनिया 35 में नजर आए थे और फिर उसके बाद वे रेसलमेनिया 36 में सिर्फ मैच लड़ने के लिए आए।
इस बीच वे WWE में नजर नहीं आए। इसके अलावा वे सिर्फ प्रोमो कट करते हुए नजर आए। जॉन सीना रेसलमेनिया 37 में एक मैच लड़ने के लिए आ सकते हैं। वे हर साल रेसलमेनिया में आने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करने के बाद अब 3 मुख्य कोच को भी बाहर निकाला गया