ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड है। लगभग सभी युवा रेसलर्स का सपना होता है कि उन्हें एक ना एक दिन WWE रिंग में परफ़ॉर्म करने का मौका मिले।
लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्हें WWE से बाहर यानी Impact Wrestling, NJPW, AEW या अन्य जगहों पर भी काफी सफलता मिली और लोकप्रियता भी हासिल की।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं
इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 लोकप्रिय सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्होंने केवल WWE में काम किया है और 3 ऐसे जिन्होंने हमेशा WWE से बाहर ही काम किया है।
ऑरेंज कैसिडी- WWE में कभी काम नहीं किया
मौजूदा समय में ऑरेंज कैसिडी प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। कैसिडी ने अपना प्रो रेसलिंग डेब्यू 2006 में Chikara नाम की रेसलिंग कंपनी में किया था और करीब एक दशक से भी अधिक समय तक वहां अपने प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन किया।
Chikara के अलावा भी वो कई अन्य रेसलिंग ब्रांड्स का हिस्सा रह चुके हैं और फिलहाल AEW रोस्टर का हिस्सा हैं। उनकी इन रिंग स्किल्स के दुनिया में लाखों-करोड़ों फैंस हैं और उन्होंने कभी WWE में काम नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनकी वापसी का फैंस को इंतज़ार है
द फीन्ड/ब्रे वायट- हमेशा WWE में काम करते आ रहे हैं
ब्रे वायट पूर्व WWE सुपरस्टार माइक रोटुंडा के पुत्र हैं। FCW में नई-नई स्किल्स सीखने के बाद उन्होंने 'द नेक्सस' टीम के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो अपने करियर में WWE चैंपियन भी बन चुके हैं और फिलहाल द फीन्ड का कैरेक्टर निभाते हुए ऑन-स्क्रीन नजर आते हैं।
उनका फीन्ड का कैरेक्टर मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर्स में से एक बन चुका है। जिस तरह की सफलता अभी तक विंस मैकमैहन की कंपनी में उन्हें मिली है, उसे ध्यान में रखते हुए शायद ही वो कभी WWE से बाहर जाने के बारे में सोचेंगे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो हील रोमन रेंस को हराने का दमखम रखते हैं