WWE द्वारा पिछले सप्ताह आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड बहुत ही अच्छा था। इस एपिसोड के अंदर सोन्या डेविल (Sonya Deville और मैंडी रोज़ के बीच ब्रॉल देखने को मिली थी। बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से रॉ विमेंस चैंपियनशिप को असुका को दे दी थी। इस सप्ताह आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर को चोट लग गई थी और इस वजह यह कुछ समय तक टीवी पर दिखाई नहीं देंगी।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर आने वाले कुछ महीनों तक टीवी पर दिखाई नहीं देंगी और शायद यह अगले साल रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान टीवी पर वापसी कर सकती है। इस समय रॉ ब्रांड कोई भी बड़ी विमेन सुपरस्टार नहीं है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएइस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल को आने वाले समय में रॉ ब्रांड में भेजना चाहिए। 3- WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल बहुत आसानी से रॉ ब्रांड के टॉप पर पहुंच सकती हैंNow that @BeckyLynchWWE is mommy, it’s time for daddy to take over the women’s division. #DaddyDeville— Daddy Deville (@SonyaDevilleWWE) May 16, 2020सोन्या डेविल वर्तमान समय में मेन इवेंट मैच में फाइट करने के लिए तैयार हैं और इस समय यह स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए आने वाले समय साशा एवं बेली के बीच मैच बुक किया जा सकता है और यह मैच समरस्लैम पीपीवी 2020 में हो सकता है। इस वजह से सोन्या डेविल को मेन इवेंट मैच मिलने में थोड़ी देर हो सकती हैं। रॉ ब्रांड में इस समय कोई बड़ी विमेन सुपरस्टार नहीं है और इस वजह से अगर सोन्या डेविल को इस ब्रांड में भेजा जाता है तो यह बहुत जल्द ही टॉप विमेन सुपरस्टार बन सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया2- रॉ विमेंस डिवीजन को बढ़ावा देने की जरूरत हैनटालियाशायना बैज़लर,बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन बहुत काबिल सुपरस्टार है लेकिन इनमें से केवल लिव मॉर्गन ही लगातार टीवी पर दिखाई दे रही है। वर्तमान समय में रॉ ब्रांड में कोई बड़ी विमेन सुपरस्टार नहीं है और इस वजह से प्रो रेसलिंग फैंस की इस ब्रांड के विमेंस डिवीजन में दिलचस्पी कम हो रही है। रॉ ब्रांड के विमेंस डिवीजन को इस समय बढ़ावा दिया जाना चाहिए और इसके लिए कंपनी को सोन्या डेविल इस ब्रांड में भेज देना चाहिए ताकि फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिल सके।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं