Reasons Brock Lesnar can return Survivor Series 2024: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पिछले साल हुए समरस्लैम (SummerSlam 2023) के बाद से ही रिंग में नहीं दिखाई दिए हैं। एक साल बाद भी उनकी वापसी की संभावना नहीं दिख रही है लेकिन यह संभव है कि कंपनी के अगले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series WarGames में यह बदल जाए।
ब्रॉक के वापस आने से धमाल होना तय है और ऐसे में उनकी वापसी के कयास लगते ही रहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनके आधार पर ब्रॉक लैसनर WWE Survivor Series 2024 में वापसी कर सकते हैं।
#3 WWE Survivor Series में रेसलर्स की वापसी का पुराना इतिहास है
WWE Survivor Series में रेसलर्स वापसी करते रहते हैं। 2008 में जॉन सीना ने ऐसा किया था, और द अंडरटेकर भी अपने रेसलिंग करियर के दौरान कई बार इस इवेंट में वापसी कर चुके हैं। यह सिलसिला पिछले साल भी जारी रहा और हमें दो रेसलर्स वापस आते हुए दिखे थे।
रैंडी ऑर्टन एक साल से ज्यादा लंबे समय तक रिंग से दूर होने के बाद इस शो में पिछले साल वापस आए थे। वहीं शो के अंत में सेकेंड सिटी सेंट सीएम पंक ने तो 9 साल बाद कंपनी में वापसी करते हुए फैंस को ऐसा चौंकाने वाला पल दिया था कि वह आज भी नहीं भूले होंगे। ऐसे में अगर ब्रॉक लैसनर इस साल इस इवेंट में वापस आते हैं तो मजा आ जाएगा।
#2 ब्रॉक लेसनर WWE Survivor Series 2024 में आकर गुंथर को एक ड्रीम मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर कोडी रोड्स के हाथों हार गए थे। इस मैच के बाद से वह तो टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन कई रेसलर्स बड़े मुकाम पा चुके हैं। उनमें से एक हैं गुंथर जो SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हैं।
गुंथर पहले यह कह चुके हैं कि ब्रॉक उनके ड्रीम अपोनेंट हैं। ऐसे में अंदाजा लगाइए कि अगर Survivor Series में ब्रॉक वापसी करते हुए किंग जनरल को एक मैच के लिए चैलेंज कर दें तो माहौल क्या होगा। एक ड्रीम मैच जिसमें चैंपियनशिप डिफेंड हो या ना हो, फैंस को मजा देने के लिए काफी है।
#1 ब्रॉक लैसनर चौंकाने वाली वापसी करके WWE Royal Rumble 2025 या WrestleMania 41 के लिए एक स्टोरी शुरू कर सकते हैं
यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी रेसलर ने वापसी की है तो उसको तुरंत मैच लड़ना ही होगा। सीएम पंक पिछले साल Survivor Series WarGames में वापस आए लेकिन उनका पहला मुकाबला मेंस Royal Rumble मैच था। इसी तरह से ब्रॉक भी कर सकते हैं।
वह गुंथर, कोडी रोड्स या ब्रॉन ब्रेकर जैसे किसी भी चैंपियन रेसलर पर हमला करके स्टोरी शुरू कर सकते हैं। ऐसे में इनके बीच एक मैच फिर Royal Rumble 2025 में किया जा सकता है। अगर कंपनी चाहे तो ब्रॉक के मैच को सीधे WrestleMania 41 में करके उसका रोमांच बढ़ा सकती है।