Reasons CM Punk Should Move To SmackDown: WWE अपने ब्रांड्स में सुपरस्टार्स की अदला-बदली करने के लिए Transfer Window लेकर आई है। ऐसा Raw के Netlfix पर डेब्यू की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ बड़े स्टार्स को Transfer Window की वजह से नया ब्रांड मिल सकता है। देखा जाए तो Transfer Window के जरिए सीएम पंक (CM Punk) का भी ब्रांड बदलना शानदार साबित हो सकता है और कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सीएम पंक को Transfer Window में WWE Raw से SmackDown में चले जाना चाहिए।
3- सीएम पंक को WWE Raw का हिस्सा बने एक साल से ज्यादा समय हो चुका है
सीएम पंक ने Survivor Series 2023 के जरिए WWE में 9 सालों बाद वापसी की थी। पंक ने रिटर्न के बाद Raw को जॉइन किया था। देखा जाए तो सीएम को रेड ब्रांड का हिस्सा बने हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है और इस ब्रांड में उनके कुछ बेहतरीन पल देखने को मिल चुके हैं।
अब सीएम पंक को कुछ नया करने के लिए Transfer Window का इस्तेमाल करके SmackDown में आ जाना चाहिए। देखा जाए तो पंक के आने से ब्लू ब्रांड को जबरदस्त फायदा होगा। यही नहीं, SmackDown में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ बेस्ट इन द वर्ल्ड का फिउड धमाकेदार साबित हो सकता है।
2- सीएम पंक SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं
कोडी रोड्स WrestleMania XL के बाद से ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं। इस दौरान कोडी कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं और मौजूदा समय में उनका केविन ओवेंस से फिउड देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में रोड्स के लिए SmackDown में बेहतरीन प्रतिद्वंदियों की कमी हो सकती है।
अगर सीएम पंक SmackDown का हिस्सा बनते हैं तो वो अमेरिकन नाईटमेयर के टाइटल के लिए बेहतरीन चैलेंजर साबित हो सकते हैं। पंक जरूर गुंथर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। हालांकि, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का महत्व ज्यादा है।
1- सीएम पंक WWE में पॉल हेमन के साथ काम करना जारी रख पाएंगे
सीएम पंक अतीत में पॉल हेमन गाय रह चुके हैं और उनके अभी भी हेमन के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। सीएम ने पॉल के कहने पर ही मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम से लड़ा था। पंक को रोमन के वाइजमैन से अभी अपना फेवर भी लेना बाकी है।
यही कारण है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड को Raw छोड़कर SmackDown में पॉल हेमन के पास आ जाना चाहिए। देखा जाए तो पॉल हेमन के साथ मिलकर काम करने की वजह से सीएम पंक के भविष्य में रोमन रेंस के साथ राइवलरी होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। इस स्थिति में हेमन के लिए भी मुश्किलें बढ़ जाएगी और उनके लिए पंक-रोमन में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा।