Reasons Cody Rhodes won Crown Jewel: क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से हुआ था। यह मैच Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए था, जिसमें अमेरिकन नाइटमेयर को जीत मिली। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के आखिरी मुकाबले में धमाकेदार एक्शन हुआ और सब बेहद हैरान थे कि कैसे किंग जनरल रोड्स के साथ हुए अपने पहले सिंगल्स मैच में हार प्राप्त कर बैठे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स को गुंथर पर WWE Crown Jewel 2024 में जीत मिली।
#3 WWE ने फैंस को खुश करने के लिए कोडी रोड्स को विजेता बनाया
कोडी रोड्स इस समय कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं। उन्हें फैंस पसंद करते हैं और यह बात सऊदी अरब में भी सच है। ऐसे में अगर वह हार जाते।, तो उससे ना सिर्फ उनके किरदार को नुकसान होता बल्कि फैंस भी खासे दुखी होते। यही वजह है कि कंपनी ने फैंस को खुश करने के लिए यह कदम उठाया है। कोडी का अंदाज कुछ ऐसा है कि वह लोगों के दिलों में जगह बना लेते है और यह एक बेबीफेस की सबसे बड़ी पहचान है। ऐसे में कंपनी ने अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को Crown Jewel चैंपियन बनाकर एक बेस्ट फॉर बिजनेस फैसला लिया है।
#2 WWE ट्रिपल एच के अनाउंस किए गए पोस्टर बॉय को सबसे पहला Crown Jewel चैंपियन बनाना चाहती होगी
ट्रिपल एच ने कोडी रोड्स को कंपनी का पोस्टर बॉय बताया है। ऐसे में WWE उन्हें ही आगे पुश करना चाहेगी, क्योंकि ट्रिपल एच ही क्रिएटिव हेड हैं। वैसे भी कोडी की पब्लिक अपील ज्यादा है और उससे कंपनी को फायदा होता है। सऊदी अरब WWE के लिए खास है क्योंकि उनके साथ कंपनी ने 10 सालों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ है। ऐसे में यह भी माना जा सकता है कि ट्रिपल एच उस बिजनेस पार्टनर को नाराज नहीं करना चाहेंगे, जो उनको सबसे ज्यादा प्रॉफिट देता है। कोडी रोड्स इस समय अपने काम से सबको इंप्रेस कर रहे हैं और यह जीत उसमें चार चांद लगाएगी।
#1 Crown Jewel 2024 में WWE Raw के क्लीन स्वीप को रोकने के लिए
विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का मुकाबला इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान देखने को मिला था। इसमें Raw सुपरस्टार लिव को जीत मिली थी। अगर कोडी रोड्स और गुंथर वाले मैच में किंग जनरल को ही जीत मिलती तो उससे शो में WWE Raw का क्लीन स्वीप हो जाता। यह बात ना तो इस शो के लिए सही रहती और ना ही इससे SmackDown को फायदा होता। इस वजह से कंपनी ने Crown Jewel 2024 में कोडी रोड्स को उनके मैच में जीत दिलाकर हिसाब बराबर रखा है। Raw-SmackDown के एक-एक चैंपियन की जीत हुई।