3 कारण क्यों जेक हेगर ऑल एलीट रेसलिंग के ब्रॉक लैसनर बनने वाले हैं

जैक स्वैगर और ब्रॉक लैसनर
जैक स्वैगर और ब्रॉक लैसनर

पिछले सप्ताह AEW Dynamite के पहले शो में पूर्व WWE चैंपियन जैक स्वैगर(जेक हेगर) ने अपना AEW डेब्यू किया था। जैसे ही इस पूर्व चैंपियन की रिंग में एंट्री हुई, तभी क्राउड़ 'We The People' चैंट कर रहा था।

उन्होंने साल 2017 में WWE छोड़कर बेलाटोर MMA के साथ डील साइन की और पिछले 2 सालों में वो 2 MMA फाइट्स लड़ चुके हैं और दोनों में ही उन्हें जीत मिली थी। हेगर ने MMA फाइट्स में जीत हासिल कर खुद को एक बेहतर रेसलर साबित किया है।

कायदे से देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर और जेक हेगर के करियर की तुलना करना गलत नहीं है। लैसनर पूर्व UFC चैंपियन भी रहे लेकिन उसके बाद उन्होंने WWE में वापसी की थी। अब जेक ने भी प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में वापसी की है और इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि जेक हेगर AEW के ब्रॉक लैसनर बनने की राह पकड़ चुके हैं।

# Bellator MMA के साथ-साथ AEW में भी काम कर रहे हैं

जेक हेगर
जेक हेगर

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बेलाटोर MMA की वजह से जेक हेगर का प्रोफेशनल रेसलिंग वर्ल्ड में कद बढ़ा है। एक इंटरव्यू में यह पूर्व चैंपियन कुबूल भी कर चुका है कि WWE से बाहर जाने के बाद वो हमेशा से प्रो रेसलिंग रिंग में वापसी करना चाहते थे।

खास बात यह है कि वो फिलहाल AEW के साथ-साथ बेलाटोर से भी जुड़े हुए हैं और 25 अक्टूबर को उनका सामना एंथनी जैरेट से होना है और संभव ही वो MMA में अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखना चाहेंगे। इतना व्यस्त कार्यक्रम दर्शाता है कि वो एक एथलीट के रूप में खुद को और भी अधिक पुश करना चाहते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# AEW के पास जेक हेगर के लिए बड़े प्लांस मौजूद हैं

जेक हेगर का AEW डेब्यू
जेक हेगर का AEW डेब्यू

PWTorch की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि AEW जेक हेगर को एक टॉप रेसलर के रूप में देख रही है ना कि उन्हें किसी सहायक किरदार में धकेला जाएगा। अगर उन्हें ऑल एलीट रेसलिंग में भी WWE की ही तरह मिड-कार्ड रेसलर बनाया जाता तो वो कभी इस नई रेसलिंग कंपनी के साथ डील साइन नहीं करते।

अभी तक हेगर ने बेलाटोर में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि AEW रोस्टर में एक बेहतरीन MMA फाइटर मौजूद है। लैसनर की WWE में वापसी के साथ ही उन्हें वर्ल्ड टाइटल फ्यूड्स में शामिल कर दिया गया था, मगर हेगर के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि ऑल एलीट रेसलिंग अभी अपने शुरुआती दौर से गुजर रही है।

AEW को अभी लंबी राह तय करनी है मगर यह भी मानने वाली बात है कि आने वाले समय में हेगर को भी लैसनर की ही तरह पुश देने के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन को MMA और UFC फाइटर्स पसंद हैं

# दोनों का करियर लगभग एक समान रहा है

जेक हेगर और ब्रॉक लैसनर
जेक हेगर और ब्रॉक लैसनर

यह एक कड़वी सच्चाई है कि जेक हेगर इतने लोकप्रिय नहीं हैं जितने ब्रॉक लैसनर हैं और इसमें WWE का बहुत बड़ा हाथ रहा है। फिलहाल AEW में उन्हें क्रिस जैरिको के पार्टनर के रूप में सामने प्रदर्शित किया जा रहा है। शुरुआत धीमी है लेकिन पूरा रेसलिंग यूनिवर्स जानता है कि हेगर एक बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं और मौका मिलने पर वो साथी रेसलर्स से बेहतर ही साबित होंगे।

ब्रॉक लैसनर और जेक हेगर दोनों के पास एमेच्योर रेसलिंग का अनुभव, प्रोफेशनल रेसलिंग का अनुभव और MMA का भी अनुभव है और यही चीजें इन्हें एक समान बना रही हैं।

वैसे भी टोनी खान एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि AEW के कारण उनकी बेलाटोर ट्रेनिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा। यानी इस पूर्व WWE चैंपियन का MMA करियर अभी लंबा चलने वाला है।

यह भी पढ़ें: जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications