3 कारण जिनसे Randy Orton को WWE Fastlane में जरूर वापसी करनी चाहिए

randy orton return fastlane
क्या Fastlane में होगी रैंडी ऑर्टन की वापसी?

Randy Orton: WWE Fastlane 2023 का आयोजन कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबले सामने आने लगे हैं। जॉन सीना (John Cena) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे नामी सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इस बीच रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अपने रिटर्न की खबरों को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने रहे हैं।

ऑर्टन को पिछले साल मई में कमर में चोट आई थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। मगर अब फैंस उन्हें वापस रिंग में देखने के इच्छुक हैं और उनका Fastlane में रिटर्न धमाल मचा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे Randy Orton को Fastlane में जरूर वापसी करनी चाहिए।

#)WWE में Randy Orton को शायद John Cena के साथ दोबारा रिंग शेयर करने का मौका नहीं मिल पाएगा

WWE के इतिहास को उठाकर देखें तो Randy Orton और John Cena एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे हैं, लेकिन ये बात भी जगजाहिर है कि वो रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कई बार रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत की है, लेकिन कई मौकों पर टैग टीम बनाकर भी मैच लड़ा है।

आपको बता दें कि Fastlane 2023 में जॉन सीना को द ब्लडलाइन के खिलाफ टैग टीम मैच में एक पार्टनर की जरूरत होगी। ऑर्टन का द चैम्प के साथी के रूप में रिटर्न करना एरीना में क्राउड के अंदर रोमांच भर सकता है। वहीं 2 दिग्गजों को एक बार फिर साथ में काम करते देखना फैंस के लिए भी यादगार लम्हा बन सकता है।

#)नई कंपनी TKO ने WWE यूनिवर्स को सरप्राइज़ देने पर फोकस किया है

WWE और UFC का मर्जर होने से अब दोनों ब्रांड्स को TKO नाम की कंपनी के तौर पर पहचाना जाएगा। नई मैनेजमेंट टीम के आने से WWE में कई बड़े बदलाव होते देखे गए हैं। पहले 100 से अधिक स्टाफ मेंबर्स को निकाला गया, उसके बाद काफी संख्या में सुपरस्टार्स का रिलीज़ किया जाना भी चौंकाने वाला फैसला रहा।

वहीं TKO ने अपने अमल में आने के बाद पहले ही SmackDown में द रॉक और पैट मैकेफी की वापसी करवा कर फैंस को चौंका दिया था। संभव है कि अपने अंडर पहले प्रीमियम लाइव इवेंट, Fastlane में भी TKO के ऑफिशियल्स Randy Orton के रिटर्न के रूप में एक बड़े सरप्राइज़ को प्लान कर सकते हैं। द वाइपर का थीम सॉन्ग बजते ही क्राउड के अंदर एक जुनून पैदा हो जाता है और Fastlane में ऐसा होना आइकॉनिक लम्हा बन सकता है।

#)हील किरदार में वापसी कर सैथ रॉलिंस पर हमला करें

Randy Orton चोटिल होने से पहले मैट रिडल के साथ टीम बनाकर काम कर रहे थे और उनकी बेबीफेस टीम को फैंस काफी पसंद भी कर रहे थे। खैर अब रिडल को WWE ने रिलीज़ कर दिया है और इस टीम का रियूनियन हो पाना असंभव है। मगर द वाइपर को इतिहास के सबसे नामी हील सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है।

वो हील किरदार में वापस आकर सैथ रॉलिंस पर हमला कर सकते हैं। हालांकि इस समय मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रॉलिंस की दुश्मनी शिंस्के नाकामुरा से चल रही है, लेकिन ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस पहले भी यादगार बनती आई हैं। वहीं ऑर्टन जैसे दिग्गज का किसी स्टोरीलाइन में शामिल होना उसमें चार चांद लगा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications