Reasons Randy Orton Can Betray Cody Rhodes: WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) बड़े मैच का हिस्सा हैं। वो केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। इस मैच के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर हैं। इसमें रैंडी ऑर्टन की वापसी हो सकती है। फैंस को लग रहा है कि अगर वो आएंगे, तो केविन ओवेंस पर हमला करके अपना बदला पूरा करना चाहेंगे। कुछ कारणों से लगता है कि वो कोडी रोड्स को भी धोखा दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम तीन कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रैंडी ऑर्टन Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स पर हमला करते हुए उन्हें धोखा दे सकते हैं।
3- जानलेवा हमला होने के बावजूद WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की मदद के लिए कोडी रोड्स नहीं आए थे
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच जब चीजें बिगड़ गई थी, तो रैंडी ऑर्टन ने बीच में एंट्री की थी। बाद में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस जब दुश्मन बन गए और उनके बीच 8 नवंबर 2024 को ब्रॉल हुआ, तो कोडी रोड्स उन्हें अलग करने नहीं आए। उन्हें यहां आकर अपने दोस्त रैंडी ऑर्टन की मदद करनी चाहिए थी और केविन ओवेंस का बुरा हाल करना चाहिए था। इन सभी चीजों के बावजूद कोडी नहीं आए।
रैंडी ऑर्टन पर इसी कारण जानलेवा हमला हुआ और वो चोटिल होने के चलते एक्शन से दूर हो गए। साफ तौर पर कोडी चाहते, तो पहले आकर रैंडी को इस तरह गंभीर तरीके से चोटिल होने से बचा सकते थे और यह चीज वाइपर को भी महसूस हुई होगी। इसी वजह से वो Saturday Night's Main Event में आकर कोडी की केविन के खिलाफ मदद करने के बजाय उन्हें धोखा दे सकते हैं।
2- रैंडी ऑर्टन के केविन ओवेंस से रिश्ते खराब होने का कारण WWE चैंपियन कोडी रोड्स हैं
रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स काफी अच्छे दोस्त थे और उन्होंने बहुत समय तक नए ब्लडलाइन के खिलाफ मिलकर भी काम किया। रैंडी और केविन की दोस्ती तो इतनी अच्छी थी कि WrestleMania XL के बिल्डअप के दौरान लोगन पॉल ने उनके बीच दरार डालने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा WrestleMania में एक ही मैच का हिस्सा होने के बावजूद दोनों के रिश्ते खराब नहीं हुए।
कोडी रोड्स के रोमन रेंस का साथ देने के कारण केविन ओवेंस उनके खिलाफ हो गए। इसी वजह से रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच अनबन बढ़ गई। अंत में केविन ने कोडी के बाद रैंडी ऑर्टन के खिलाफ भी जाने का फैसला किया। साफ तौर पर यह चीज रैंडी को अब समझ आई होगी कि उनकी दोस्ती में दरार आने का मुख्य कारण कोडी रोड्स थे। इसी वजह से वो अमेरिकन नाईटमेयर को Saturday Night's Main Event में वापसी करते हुए धोखा दे सकते हैं।
1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का कोडी रोड्स को Saturday Night's Main Event में धोखा देना उन्हें चैंपियनशिप मैच दिला देगा
कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है और वो काफी महीनों से इसे होल्ड कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने कई बार टाइटल को घूरते हुए संकेत दिए हैं कि उन्हें यह चैंपियनशिप चाहिए। रैंडी ने पहले भी टाइटल को प्राथमिकता देते हुए अपने दोस्तों को धोखा दिया हुआ है। रैंडी ऑर्टन कुछ ऐसा ही कोडी रोड्स के साथ काम कर सकते हैं। यह चीज Saturday Night's Main Event में देखने को मिल सकती है।
रैंडी ऑर्टन वापसी करते हुए केविन ओवेंस की हार का कारण बन सकते हैं और फिर कोडी रोड्स के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगले ही पल वो रोड्स पर हमला करते हुए उन्हें धोखा दे सकते हैं। केविन को जिस तरह से कोडी को धोखा देने पर चैंपियनशिप मैच मिल गया है। वैसे ही रैंडी अगर कोडी को धोखा देते हैं, तो उनका कोडी के खिलाफ भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हो पाएगा।