WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 के आयोजन में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, जिसे WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ऐज (Edge) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का ये मैच सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है। एक ऐसा मुकाबला जिसके विजेता का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।2 weeks. 14 days. The 1 and ONLY Main Event. #AcknowledgeMe #WrestleMania pic.twitter.com/O75uiGj5GO— Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 28, 2021रोमन, ऐज या डेनियल ब्रायन कौन बनेगा विजेता और किसके सिर सजेगा ताज, ये कह पाना वाकई में बहुत मुश्किल है। स्टोरीलाइन दिलचस्प और शानदार रही है और इसी बीच WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज कई सालों बाद अपने नेचुरल हील किरदार में भी नजर आए, जिसने इस फ्यूड को और भी धमाकेदार बना दिया है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो Wrestlemania 37 में देखने को मिल सकते हैंइस समय सबसे ज्यादा खतरा रेंस पर मंडरा रहा है, ना केवल उनका यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा होगा बल्कि ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या लंबे समय बाद कोई ट्राइबल चीफ़ को सबक सिखा पाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते है उन 2 बड़े कारणों के बारे में क्यों रोमन रेंस को Wrestlemania 37 में जीत नहीं मिलनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार मिलनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 सबसे बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania को हेडलाइन कर चुके हैंWWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को हार के बाद भी मजबूत दिखाया जा सकता हैSPEAR!#SmackDown @EdgeRatedR @WWEDanielBryan pic.twitter.com/HPzTsvHPFk— WWE (@WWE) March 27, 2021इस मैच को बुक ही उस हिसाब से किया गया है, जिससे रोमन रेंस को हर स्थिति में मजबूत दिखाया जा सके, फिर चाहे उन्हें हार मिले या जीत। स्टोरीलाइन में तीनों सुपरस्टार्स को हर तरीके से मजबूत दिखाया गया है। रोमन रेंस को साल 2019 से ही पिन के जरिए हार नहीं मिली है, लेकिन Fastlane 2021 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच ने संकेत दिए कि रेंस अब कमजोर पड़ रहे हैं।रेंस का मैच के फिनिश में शामिल होना लगभग तय है और यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद भी उन्हें मजबूत दिखाया जा सकता है। ट्रिपल थ्रेट मैच का सबसे बड़ा फायदा यही है कि एक को कमजोर दिखाने के बदले में WWE 2 सुपरस्टार्स को मजबूत दिखा सकती है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ Wrestlemania में जॉन सीना का मैच कभी नहीं हुआWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।