3 कारण क्यों Roman Reigns को WWE में वापसी पर CM Punk vs Seth Rollins मैच में दखल नहीं देना चाहिए

Ujjaval
रोमन रेंस की वापसी जल्द होगी? (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस की वापसी जल्द होगी? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Shouldn't Interfere Steel Cage Match: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में स्टील केज मैच देखने को मिलने वाला है। सैथ रॉलिंस और सीएम पंक इस मुकाबले में आमने-सामने आने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) की Raw के अगले शो में वापसी करने की संभावना बहुत ज्यादा लग रही है। वो पंक और सैथ के मैच में दखल दे सकते हैं। उन्हें दोनों से ही बदला लेना है। कुछ कारणों से लगता है कि रोमन को यहां दखल नहीं देना चाहिए। उनके लिए कुछ अन्य अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को वापसी करने पर सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच में दखल नहीं देना चाहिए।

Ad

3- WWE में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की स्टोरी का सही अंत होना चाहिए

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस और सीएम पंक दोनों ही कट्टर दुश्मन हैं और वो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। फैंस को लंबे इंतजार के बाद WWE Raw Netflix डेब्यू पर आखिर सैथ और पंक का मैच देखने को मिला था। दोनों ने मैच में प्रभावित किया था और पंक ने जीत दर्ज की थी। उस मैच में किसी भी स्टार का दखल देखने को नहीं मिला था और इसी कारण मैच बढ़िया बन पाया।

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच अब स्टोरी एकदम ही अलग लेवल पर चली गई है। दोनों का एक-दूसरे के लिए गुस्सा बढ़ गया है। इसी वजह से उनकी स्टोरी का सही तरह से अंत होना चाहिए। रोमन रेंस अगर मैच में दखल देते हैं और इसका फायदा पंक या सैथ को मिलता है, तो इससे मजा किरकिरा हो जाएगा। इससे WWE WrestleMania के लिए तो मैच सेटअप किया जा सकेगा लेकिन सैथ और पंक के बीच जो इतने समय से फ्यूड चल रही है, उसपर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

2- रोमन रेंस की WWE में वापसी फैंस की उम्मीद के अनुसार नहीं होनी चाहिए

youtube-cover
Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टील केज मैच धमाकेदार रह सकता है। फैंस यहां रोमन की वापसी की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। पिछले कुछ समय में WWE ने अलग-अलग चीजें करके फैंस को एकदम ही हैरानी में डाल दिया है। फैंस जो सोचते हैं, ट्रिपल एच उससे अलग देने की कोशिश करते हैं। रोमन के सैथ और पंक के मैच में दखल देने के चांस बहुत ज्यादा हैं।

WWE को फैंस को कुछ अलग और खास देने का फैसला करना चाहिए। सैथ और पंक के मैच में रोमन का दखल हुआ, तो मजा आएगा। इन सभी चीजों के बावजूद रोमन की वापसी अलग अंदाज में करानी चाहिए। इस चीज से मजा दोगुना हो जाएगा और फैंस को सैथ vs पंक स्टोरी का एक क्लीन अंत भी देखने को मिल जाएगा।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस के लिए मैच के बाद सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से बदला लेना ज्यादा आसान होगा

youtube-cover
Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस स्टील केज मैच में सारी हदें पार कर सकते हैं। वो एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। इसी वजह से रोमन रेंस के लिए यहां वापसी करना ज्यादा सही नहीं होगा। पंक और सैथ एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए अंत तक थक सकते हैं। मैच में किसी एक की जीत के बाद रोमन रेंस के लिए वापसी करना सही रहेगा। दोनों की हालत खराब हो चुकी होगी।

असली ट्राइबल चीफ अपना काम आसान करने के लिए मैच के बाद आकर रिंग में धराशाई सीएम पंक और सैथ रॉलिंस दोनों पर खतरनाक हमला कर सकते हैं। इस तरह से वो इन दोनों ही दुश्मनों से अपना-अपना बदला ले सकते हैं। पंक और रॉलिंस के पास यहां से फाइटबैक करने का भी कोई चांस नहीं होगा। रोमन अच्छे से दोनों पर अटैक करके वापसी को प्रभावशाली बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications