Roman Reigns Shouldn't Return: रोमन रेंस को WWE से ब्रेक पर गए हुए लगभग एक महीना बीत चुका है। फैंस मौजूदा समय में रोमन को काफी मिस करने लगे हैं और वो उनकी जल्द-से-जल्द टीवी पर वापसी चाहते हैं। कई लोग रेंस के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के जरिए वापसी करने की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि, ट्राइबल चीफ के इस इवेंट में वापसी करने पर चीजों पर काफी असर पड़ सकता है इसलिए उन्हें इस शो से दूर ही रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस की WWE Elimination Chamber 2025 के जरिए वापसी नहीं करानी चाहिए।
3- रोमन रेंस की WWE Elimination Chamber 2025 में वापसी प्रेडिक्टबेल बन जाएगी
जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस की Elimination Chamber के जरिए वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यही कारण है कि रोमन इस इवेंट के जरिए रिटर्न करते हैं तो उनकी वापसी प्रेडिक्टबेल बन जाएगी। देखा जाए तो रेंस बहुत बड़े स्टार हैं इसलिए उनका प्रेडिक्टबेल रिटर्न कराना टीवी पर वापस लाने का सही तरीका नहीं होगा। इसके बजाए WWE को रोमन रेंस की ऐसे समय पर वापसी करानी चाहिए जब इस बारे में किसी को उम्मीद ना हो। बता दें, SummerSlam 2024 में रोमन की प्रेडिक्टबेल वापसी कराई गई थी और अधिकतर लोगों को पहले से पता था कि रेंस का कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मैच के दौरान रिटर्न होने वाला है।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस की वापसी होने पर 2025 Elimination Chamber मैच का साधारण अंत देखने को मिल सकता है
सीएम पंक ने रोमन रेंस को 2025 Royal Rumble मैच से एलिमिनेट किया था और मुकाबले के बाद सैथ रॉलिंस ने उनपर जोरदार हमला किया था। देखा जाए तो ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में कम्पीट करने वाले हैं। यही कारण है कि अगर रोमन अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए वापसी करते हैं तो वो शायद ही खुद को Elimination Chamber मैच में दखल देने से रोक पाएंगे। यह बात तो पक्की है कि रेंस मुकाबले में दखल देने के बाद सुपरस्टार्स पर हमला करके बवाल मचा सकते हैं। हालांकि, इस स्थिति में Elimination Chamber मैच का साधारण तरीके से अंत होने का खतरा बढ़ जाएगा और यह बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा।
1- रोमन रेंस WWE Elimination Chamber में वापसी पर कोडी रोड्स को फैसला सुनाने से रोक सकते हैं
द रॉक ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद कोडी रोड्स को उनकी तरफ आने का ऑफर दिया था। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को Elimination Chamber 2025 इवेंट में अपना फैसला सुनाना है। अगर रोमन रेंस शो में वापसी करते हैं तो वो शायद ही कोडी को अपना फैसला सुनाने देंगे। इसके साथ ही वो रॉक से रोड्स को यह ऑफर देने का कारण पूछ सकते हैं। हालांकि, अगर अमेरिकन नाईटमेयर अपना फैसला नहीं सुना पाते हैं तो Elimination Chamber में इन दोनों का सैगमेंट बुक करने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। अगर रोमन रेंस चाहे तो वो Elimination Chamber के बाद Raw या SmackDown में फाइनल बॉस को बुलाकर उनसे कोडी रोड्स को लेकर जवाब मांग सकते हैं।