Roman Reigns Match WrestleMania Main Event Mistake: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) से जुड़ा बड़ा ऐलान देखने को मिल गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का ट्रिपल थ्रेट मैच मेन इवेंट में होगा। एक चीज लगभग पक्की है कि कोडी रोड्स और जॉन सीना का मैच भी हेडलाइन करेगा। ऐसे में WrestleMania की दोनों नाईट के मेन इवेंंट सामने आ चुके हैं।
रोमन के मैच को मेन इवेंट में जगह मिली है और यह एक बड़ी बात है, क्योंकि पहले इस मुकाबले की प्लेसमेंट को लेकर सवाल थे। कुछ कारणों से लगता है कि रोमन, पंक और सैथ के मैच को मेन इवेंट में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच WrestleMania के मेन इवेंट में बुक करना बड़ी गलती है।
3- Royal Rumble जैसा बड़ा मैच जीतने वाले स्टार्स को WWE WrestleMania मेन इवेंट में जगह मिलनी चाहिए थी
Royal Rumble मैच जीतना काफी ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि 30 स्टार्स इसमें हिस्सा लेते हैं। इसी के चलते जो जीतता है, उसका बहुत नाम होता है। WrestleMania में उस स्टार को चैंपियनशिप मैच मिलता है। पिछले कुछ साल से दो Royal Rumble मैच हो रहे हैं। मेंस और विमेंस डिवीजन के रंबल मुकाबले देखने को मिले। जे उसो और शार्लेट फ्लेयर इस बार के विजेता रहे।
Royal Rumble मैच को खास यह बात बनाती है कि विजेता WrestleMania मेन इवेंट करने का चांस पा सकता है। WWE खुद यह बोलकर रंबल मैच की हाइप बनाता है। इन सभी चीजों के बावजूद WWE ने इस बार किसी भी Royal Rumble विजेता को मेन इवेंट का स्पॉट नहीं दिया है, जो बहुत बड़ी गलती है। कम से कम एक विनर को बड़ा स्पॉट मिलना चाहिए था।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच में कुछ दांव पर नहीं लगा है
सीएम पंक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट होगा। तीनों ही स्टार पावर के मामले में जबरदस्त हैं और उनका मैच भी बेहतरीन रह सकता है। हालांकि, यह बात सभी को माननी होगी कि मैच में कुछ भी दांव पर नहीं लगा है। WWE को अगर इस मैच को ज्यादा आकर्षक बनाना था, तो उन्हें किसी तरह की शर्त या स्टेक मैच में जोड़ने चाहिए था।
इस ट्रिपल थ्रेट मैच का प्रभाव WrestleMania के बाद स्टोरीलाइन पर किस तरह से पड़ेगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। WWE आसानी से इसे वर्ल्ड चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर मैच बना सकता था। इस स्थिति में मेन इवेंट में बुक करना सही रहता। मैच में मौजूदा समय में रोमन, पंक और सैथ के मैच में कुछ दांव पर नहीं है, जिससे लगता है कि इसे WrestleMania के मेन इवेंट में जगह देना गलती है।
1- WWE WrestleMania 41 में विमेंस स्टार्स को मेन इवेंट करने का मौका देना चाहिए था
WrestleMania 35 को ऐतिहासिक माना जाता है, क्योंकि पहली बार विमेंस स्टार्स ने मेन इवेंट किया था। उसी तरह से WrestleMania 37 की नाईट 1 को विमेंस रेसलर्स ने हेडलाइन किया था। WWE ने जब दो नाईट के मेनिया को इंट्रोड्यूस किया था, तो लगा था कि विमेंस स्टार्स को अब अधिक मौकों पर मेन इवेंट करने का मौका मिलेगा। इन सभी चीजों के बावजूद पिछले 5 साल में सिर्फ एक ही विमेंस डिवीजन का मैच मेन इवेंट में हुआ है।
WWE के पास WrestleMania 41 की नाईट में विमेंस स्टार्स का मेन इवेंट बुक करने का चांस था। विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और WWE विमेंस टाइटल की स्टोरी रोचक रही है। दोनों में से किसी एक को मेन इवेंट करने का मौका मिलना चाहिए था। फीमेल डिवीजन को लगभग 4 साल बाद हेडलाइन करने देने का चांस था, जो WWE ने गंवा दिया।