3 बड़े कारण क्यों WWE में Roman Reigns का Drew Mcintyre के खिलाफ फिउड कराना चाहिए 

WWE, Roman Reigns, Drew Mcintyre, Jey Uso, Sami Zayn,
WWE में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर कट्टर दुश्मन रह चुके हैं (Photo: WWE.com)

Roman Reigns vs Drew Mcintyre Feud Should Happen: WWE Raw में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। उन्होंने मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs सैमी ज़ेन के मैच के बाद रिटर्न किया था और सैमी उनके क्लेमोर किक मूव का शिकार बने थे। ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर Hell in a Cell मैच में सीएम पंक के खिलाफ मिली हार को भुलाकर नई शुरूआत करने को तैयार हैं। देखा जाए तो मौजूदा हालात में मैकइंटायर के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में रोमन रेंस का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फिउड कराना चाहिए।

3- रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों के कैरेक्टर को WWE में इस फिउड से फायदा हो सकता है

रोमन रेंस WWE में मौजूदा समय में बहुत बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं। वहीं, ड्रू मैकइंटायर भी खुद को टॉप हील स्टार के रूप में स्थापित कर चुके हैं। यही कारण है कि अगर ये दोनों भिड़ते हैं तो WWE में नया रोमांच आ जाएगा और बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी।

देखा जाए तो रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर ताकतवर होने के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मर भी हैं। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड होता है तो ये दोनों एक-दूसरे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकते हैं। इससे ड्रू और रोमन दोनों के कैरेक्टर को जबरदस्त फायदा होगा।

2- रोमन रेंस को WWE में ब्लडलाइन की कहानी से हटकर कुछ नया करने की जरूरत है

WWE में रोमन रेंस पिछले कुछ महीनों से नए ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रोमन के असली ब्लडलाइन का रीयूनियन देखने को मिला। इसके साथ ही रेंस बड़े इवेंट्स में नए ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ कई मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।

अब रोमन रेंस को WWE में कुछ नया करने की जरूरत है।देखा जाए तो ब्लडलाइन की कहानी कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर लगानी चाहिए ताकि इसकी स्टोरीलाइन फीकी ना हो सके। SmackDown में रोमन के खिलाफ फिउड के लिए कोई टॉप हील फ्री नहीं हैं। वहीं, Raw में अभी ड्रू मैकइंटायर की वापसी ही हुई है और अगर रेंस उन्हें फिउड की चुनौती देते हैं तो वो शायद ही पीछे हटेंगे।

1- रोमन रेंस को WWE में ड्रू मैकइंटायर से अपना बदला लेने का मौका मिलना चाहिए

जैसा कि हमने बताया कि ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन पर अटैक किया था। इसके अलावा रेड ब्रांड में बैकस्टेज जे उसो पर हुए हमले के पीछे भी मैकइंटायर का ही हाथ लग रहा है। देखा जाए तो सैमी और जे दोनों ही रोमन रेंस के ब्लडलाइन का हिस्सा हैं।

यही कारण है कि रोमन का ड्रू के खिलाफ फिउड कराने का मतलब बनता है। इससे रेंस को अपने साथियों पर स्कॉटिश वॉरियर द्वारा किए अटैक का बदला लेने का मौका मिल जाएगा। यही नहीं, फैंस को रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का जबरदस्त मैच देखने को मिल पाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications