3 कारणों से WWE Night of Champions में AJ Styles को हराकर Seth Rollins को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए

reasons seth rollins should become new world heavyweight champion
इन कारणों से सैथ रॉलिंस को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए

Seth Rollins: WWE ने हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई है, जिसके लिए एक टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश पाया है। वहीं अब उनका फाइनल मैच नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में होगा।

इस मैच का विजेता नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कहलाएगा और नियमों के मुताबिक चैंपियन बनने वाला रेसलर Raw रोस्टर का हिस्सा बन जाएगा। खैर इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे Night of Champions में एजे स्टाइल्स को हराकर Seth Rollins को नया WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए।

#)Seth Rollins के पास मोमेंटम है जो उन्हें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बना सकता है

Seth Rollins does deserve the World Heavyweight Championship!#WWE #WWERAW

Seth Rollins पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE मेन रोस्टर पर काम कर रहे हैं और इस दौरान कई बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। मगर आपको याद दिला दें कि उनकी आखिरी बड़ी चैंपियनशिप जीत SummerSlam 2019 में आई, जहां वो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उनका टाइटल रन 3 महीनों तक भी नहीं चला।

रॉलिंस को उसके बाद अधिकांश मौकों पर ऐसी स्टोरीलाइंस के लिए बुक किया गया है, जिनमें उनके जरिए अन्य युवा रेसलर्स को मजबूत दिखाया जा सके। हालांकि पिछले कुछ सालों में उन्हें अधिकांश बड़े मैचों में हार के लिए बुक किया गया है, इसके बावजूद उन्होंने अपने किरदार को कमजोर नहीं पड़ने दिया है।

उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बने साढ़े 3 सालों से भी ज्यादा समय हो चुका है। रॉलिंस का कैरेक्टर शानदार है और इस समय बेबीफेस किरदार में उन्हें फैंस का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसलिए बेहतर होगा कि WWE उनके टाइटल के सूखे को खत्म कर फैंस को भी खुश होने का मौका दे। वहीं इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना डिज़र्व करते हैं।

#)एजे स्टाइल्स की जीत से Raw के टॉप सुपरस्टार के रूप में सैथ रॉलिंस के किरदार को ठेस पहुंचेगी

Seth Rollins.AJ Styles.World Heavyweight Championship match set 🏆🔥 https://t.co/pynGdDeyRG

2023 Draft की बात करें तो एजे स्टाइल्स और Seth Rollins को क्रमशः SmackDown और Raw में रखा गया था। जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाला रेसलर Raw रोस्टर का हिस्सा बन जाएगा, फिर चाहे उसे ड्राफ्ट में किसी भी ब्रांड में क्यों ना रखा गया हो।

रेड ब्रांड के पास अभी कोडी रोड्स के रूप में एक टॉप बेबीफेस रेसलर है, लेकिन वो इस समय ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन में व्यस्त हैं। ऐसी स्थिति में WWE के पास मौका है कि वो सैथ रॉलिंस को Raw के टॉप बेबीफेस के रूप में बिल्ड करे। इसलिए अगर Night of Champions में एजे स्टाइल्स की जीत हुई तो कंपनी, रॉलिंस को एक बार फिर टॉप पर पहुंचाने के मौके को गंवा देगी और साथ ही इस हार से द शील्ड के पूर्व मेंबर के किरदार को भी काफी ठेस पहुंचेगी।

#)अब समय आ गया है जब सैथ रॉलिंस को दोबारा टॉप सुपरस्टार बनाया जाए

I predict that Seth Rollins defeat AJ Styles and become the New World Heavyweight Champion at Night of Champions and stays on RAW And AJ Styles is gonna fued against Waller

Seth Rollins उसी द शील्ड का हिस्सा हुआ करते थे, जिसमें रोमन रेंस भी शामिल थे। एक तरफ रोमन पिछले 3 सालों से मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किए हुए हैं, लेकिन ये बेहद चौंकाने वाला विषय है कि इस दौरान सैथ रॉलिंस को पूर्ण रूप से उनके साथ स्टोरीलाइन में काम करने का मौका नहीं मिल पाया।

रॉलिंस ये दावा कर सकने वाले उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक हैं, जिन्होंने रोमन रेंस को उनके टाइटल रन के दौरान हराया हुआ है। इसलिए वो दावा ठोक सकते हैं कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर Raw को डॉमिनेट करने के हकदार हैं और इससे भविष्य में रोमन और सैथ के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच होने के दरवाजे भी खुल जाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment