वर्तमान समय में WWE रॉ (Raw) में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और शेन मैकमैहन (Shane McMahon) के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। आपको याद दिला दें, पिछले हफ्ते Raw में शेन मैकमैहन एक तरह से स्ट्रोमैन को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे और इस वजह से स्ट्रोमैन बिल्कुल भी खुश नहीं थे। कुछ ही समय पहले Raw में मॉन्स्टर अमंग मैन, शेन मैकमैहन की वजह से Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने से चूक गए थे।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए
इससे पहले स्ट्रोमैन यह आरोप लग चुके हैं कि शेन मैकमैहन की वजह से ही उन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच में जगह नहीं मिली थी। इन सभी चीजों को गौर करने पर यही लग रहा है कि इस साल WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania 37 में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन का मैच होना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं होना चाहिए।
3- मैच होना चाहिए: WWE WrestleMania 37 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए इस वक्त कोई दूसरा बेहतर प्रतिदंद्वी मौजूद नहीं है
ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ हफ्ते पहले Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ करारी हार का सम्मान करना पड़ा था, हालांकि, इस हार के बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला नहीं हो पाया है। ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर का सामना कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद कर सकते हैं
बॉबी लैश्ले के अलावा भी इस वक्त अधिकतर बड़े स्टार किसी-न-किसी फ्यूड में व्यस्त हैं। यही कारण है कि बेहतर प्रतिदंद्वी की कमी होने की वजह से कंपनी ने शेन मैकमैहन को स्ट्रोमैन का प्रतिद्वंदी बनाने का फैसला किया है। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब WrestleMania 37 के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आधिकारिक रूप से मैच की घोषणा करती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए: शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच लड़कर कोई फायदा नहीं होगा
शेन मैकमैहन WWE लैजेंड रह चुके हैं और वह पहले भी WrestleMania में कई बेहतरीन मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, लैश्ले के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ था और शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच लड़कर इस चीज की शायद ही भरपाई हो पाएगी।
यही कारण है कि WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच नहीं कराना चाहिए और वैसे भी सभी को इस मैच के रिज़ल्ट का पता है कि इस मैच में स्ट्रोमैन की जीत होगी।
2- मैच होना चाहिए: WWE ने इस फ्यूड को बिल्ड करने में काफी समय लिया है
शेन मैकमैहन ने फरवरी 2021 में WWE Raw में वापसी की थी और वह तभी से रेड ब्रांड का प्रमुख हिस्सा हैं। शुरूआत में ऐसा लगा था कि शेन केवल अथॉरिटी की भूमिका निभाते नजर आएंगे लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी झड़प किसी और ही चीज का संकेत दे रही है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने इस फ्यूड को बिल्ड करने में काफी समय लिया है, हालांकि, अभी भी ये दोनों सुपरस्टार्स खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ फ्यूड में नहीं आए हैं। संभव है कि इस हफ्ते Raw में स्ट्रोमैन, शेन पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरूआत कर सकते हैं।
1- WWE WrestleMania में मैच नहीं होना चाहिए: ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला टक्कर के प्रतिदंद्वी के खिलाफ कराना चाहिए
WWE WrestleMania 37 में होने जा रहे शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के संभावित मैच की सबसे बुरी बात यह है कि फैंस को इस मैच के रिज़ल्ट का पहले से ही पता है और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच को लेकर फैंस शायद ही उत्साहित होंगे।
इसके बजाए WWE को स्ट्रोमैन का मैच उनके टक्कर के प्रतिदंद्वी के खिलाफ कराना चाहिए। इस स्थिति में फैंस मैच से पहले रिजल्ट का अंदाजा लगा नहीं पाएंगे और उन्हें मैच देखने में मजा भी आएगा।
1- मैच होना चाहिए: ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का WWE में मैच नहीं हुआ है
शेन मैकमैहन वर्तमान समय के कुछ सबसे बड़े WWE सुपरस्टार्स जैसे कि रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। हालांकि, शेन का वन-ऑन-वन मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन से कभी मुकाबला नहीं हो पाया है और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होना चाहिए।
हालांकि, फैंस को इस मैच के रिज़ल्ट का पहले से ही पता है लेकिन फैंस को इस चीज में जरूर दिलचस्पी होगी कि शेन, स्ट्रोमैन जैसे ताकतवर सुपरस्टार का किस प्रकार मुकाबला कर पाते हैं।