वर्तमान समय में WWE रॉ (Raw) में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और शेन मैकमैहन (Shane McMahon) के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। आपको याद दिला दें, पिछले हफ्ते Raw में शेन मैकमैहन एक तरह से स्ट्रोमैन को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे और इस वजह से स्ट्रोमैन बिल्कुल भी खुश नहीं थे। कुछ ही समय पहले Raw में मॉन्स्टर अमंग मैन, शेन मैकमैहन की वजह से Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने से चूक गए थे।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिएइससे पहले स्ट्रोमैन यह आरोप लग चुके हैं कि शेन मैकमैहन की वजह से ही उन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच में जगह नहीं मिली थी। इन सभी चीजों को गौर करने पर यही लग रहा है कि इस साल WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania 37 में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन का मैच होना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं होना चाहिए।3- मैच होना चाहिए: WWE WrestleMania 37 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए इस वक्त कोई दूसरा बेहतर प्रतिदंद्वी मौजूद नहीं है.@CedricAlexander & @Sheltyb803 grab the victory, and @BraunStrowman is NOT pleased. 👀#WWERaw @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/dJZwOJR6PI— WWE (@WWE) March 2, 2021ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ हफ्ते पहले Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ करारी हार का सम्मान करना पड़ा था, हालांकि, इस हार के बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला नहीं हो पाया है। ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर का सामना कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद कर सकते हैंबॉबी लैश्ले के अलावा भी इस वक्त अधिकतर बड़े स्टार किसी-न-किसी फ्यूड में व्यस्त हैं। यही कारण है कि बेहतर प्रतिदंद्वी की कमी होने की वजह से कंपनी ने शेन मैकमैहन को स्ट्रोमैन का प्रतिद्वंदी बनाने का फैसला किया है। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब WrestleMania 37 के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आधिकारिक रूप से मैच की घोषणा करती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।