WWE फास्टलेन (Fastlane) 2021 पीपीवी के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है और पिछले हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला जहां बॉबी लैश्ले, द मिज को हराकर अपना WWE टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे। वहीं, एलेक्सा ने रैंडी ऑर्टन को टारगेट करना जारी रखा और यह देखना रोचक होगा कि द फीन्ड की कब वापसी होने वाली है। वहीं, क्या मुस्तफा अली इस हफ्ते Raw में यूएस टाइटल जीत पाएंगे?ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद कर सकते हैंपिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद रोमन रेंस, ऐज, डेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच जबरदस्त बवाल देखने को मिला था। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में ऐज, जे उसो का सामना करने जा रहे हैं और ऐज का ब्लू ब्रांड में यह 11 साल में पहला मैच होगा। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए।3- रेट्रीब्यूशन को WWE Raw में यूएस चैंपियनशिप मैच में दखल देना चाहिएNEXT MONDAY on #WWERaw: @SuperKingofBros puts the #USTitle on the line against @AliWWE!https://t.co/q4X4ALAfy2— WWE (@WWE) March 9, 2021Elimination Chamber 2021 में नया यूएस चैंपियन बनने के बाद से ही रिडल ने अभी तक अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है लेकिन इस हफ्ते Raw में वह मुस्तफा अली के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, मुस्तफा अली ही वह सुपरस्टार हैं जिन्होंने कुछ हफ्तों पहले रिडल को मात दी थी और अली की जीत में रेट्रीब्यूशन ने अहम रोल निभाया था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: एंड्राडे के रिलीज स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट, पूर्व चैंपियन पर वाइफ ने लगाए चीटिंग के आरोपहालांकि, रिडल ने इस फैक्शन के स्लैपजैक को हराकर थोड़ा बदला जरूर लिया था। अब जबकि, रिडल, अली के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं, इस मैच के दौरान रेट्रीब्यूशन को दखल देकर इस मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर देना चाहिए। इस प्रकार, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड लंबे समय तक जारी रखा जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।