इन 3 कारणों से रोमन रेंस को बहुत याद करेगा WWE यूनिवर्स
इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में फैंस को तब बड़ा झटका लगा जब रोमन रेंस ने शो के शुरूआत में अपनी घातक बीमारी के बारे में बताया। रोमन रेंस ने इस हफ्ते की रॉ में अपनी ल्यूकीमिया बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) के बारे में जानकारी दी।
इस बीमारी के चलते रोमन रेंस ने अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल छोड़ दिया है और कुछ समय के लिए वह कंपनी से बाहर हो गए हैं। रोमन रेंस का कंपनी से जाना बेहद दुखद है। रोमन रेंस के इस तरह से जाने के फैंस बेहद दुखी हैं।
रोमन रेंस का कंपनी से जाना WWE यूनिवर्स के लिए एक सदमे से कम नहीं है। कंपनी के टॉप सुपरस्टार के रूप में रोमन रेंस ने फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं। मंडे नाइट रॉ को हिट करने में रोमन रेंस का काफी योगदान रहता है। हम उम्मीद करते हैं रोमन रेंस जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे। लेकिन रोमन रेंस जब तक WWE से बाहर रहेंगे पूरा WWE यूनिवर्सल उन्हें बहुत मिस करने वाला है।
इसी कड़ी में हम उन कारणों पर नज़र डालेंगे जो यह बताएंगे कि आखिर WWE यूनिवर्स रोमन रेंस को क्यों मिस करने वाला है।
#रोमन रेंस की रिंग में शानदार परफॉर्मेंस
इस बात से शायद सभी फैंस सहमत होंगे कि रोमन रेंस के मुकाबले कभी बोरिंग नहीं होते हैं। रोमन रेंस जिस भी मुकाबले में शामिल होते हैं वह शानदार और एक अलग ही स्तर को होता है। बात करें अगर रोमन रेंस की रिंग स्किल की तो पिछले कुछ सालों में उनकी रिंग स्किल एक अलग ही लेवल पर नज़र आई है।
रोमन रेंस ऐसे रैसलर हैं जो रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं। फैंस निश्चित रूप से उनकी परफॉर्मेंस को मिस करेंगे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें