1- द शील्ड लंबे समय तक अनडिफिटेड रही थी
द शील्ड के लिए शुरुआत में जरुरी था कि वो सुपरस्टार्स पर दबदबा बनाने के साथ ही लगातार जीत भी दर्ज करते रहे। उदाहरण के लिए, रेट्रीब्यूशन ने आते ही काफी तबाही मचाई थी लेकिन वो हर बार जीत हासिल करने में सफल नहीं रहती हैं।
ऐसे में फैक्शन पूरी तरह सफल नहीं हो रही हैं। द शील्ड के साथ ऐसा नहीं था। ये फैक्शन अपने डेब्यू के बाद लंबे समय तक एक भी मैच नहीं हारी थी। वो दिसंबर 2012 से मई 2013 तक कोई मैच नहीं हारी थी और ये उनकी सफलता को दर्शाने के लिए काफी है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो अपने डेब्यू के बाद सीधा मेन इवेंटर बन गए
Edited by Ujjaval Palanpure