रेसलमेनिया 36 का मैच कार्ड अभी क्लियर नहीं है। WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर तमाम बातें सामने आ रही है। इस समय चैंपियन लैसनर हैं। लैसनर पार्ट टाइमर की भूमिका में हमेशा रहते हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज के बाद से वो प्रापर फ्यूड में नजर नहीं आए है।
चैंपियन रहने के बाद भी लैसनर ने रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का एलान कर दिया है। वो नंबर एक पर एंट्री करेंगे। अब WWE का प्लान क्या है ये किसी को नहीं पता है। रॉयल रंबल मैच लैसनर का जीतना काफी मुश्किल हैं। माना जा रहा है कि जो लैसनर को इस मैच में एलिनिमेट करेगा उसके साथ रेसलमेनिया में उनका मुकाबला होगा। WWE चैंपियनशिप रेड ब्रांड का हिस्सा है। रॉ रोस्टर का ही कोई सुपरस्टार उनका प्रतिद्वंदी होगा। मैकइंटायर का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आ रहा है। तो आइए जानते हैं क्यों रेसलमेनिया 36 में लैसनर और मैकइंटायर का मुकाबला होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर सकते हैं
# मैकइंटायर को फेस के तौर पर पुश देना WWE ने शुरू कर दिया है
रॉ में रैंडी और एजे के बीच फ्यूड चल रही है। काफी लंबे समय से दोनों के बीच फ्यूड चल रही है। इस हफ्ते रॉ में मैकइंटायर इनके मैच के बीच मेंं आ गए और इसके बाद ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। मैकइंटायर ये मैच जीत भी गए। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि WWE उन्हें अब आगे के लिए तैयार कर रहा है। मैकइंटायर अब पूरी तरह बेबीफेस के कैरेक्टर में ढल रहे हैं। रेसलमेनिया 36 में लैसनर का पूरा हील साइड होगा। WWE उनके सामने किसी मजबूत बेबीफेस को रखना चाहेगा। अगर ये मैकइंटायर को बेबीफेस के तौर पर पुश मिलने की बातें सही हैं तो फिर लैसनर का मुकाबला मैकइंटायर के साथ ही होगा।