# ब्रॉक लैसनर इस स्टोरीलाइन को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं
पिछले कुछ समय से ब्रॉक लैसनर खुद से कमजोर सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ते आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनके सामने मैकइंटायर हैं जो उन्हीं की वेट कैटेगरी के रेसलर हैं।
2 मार्च के रॉ एपिसोड में साफ देखा जा सकता था कि मैकइंटायर को ताकतवर दिखाने में लैसनर ने पूरा योगदान दिया था। द बीस्ट का इस मैच के प्रति इतना गंभीर रवैया दर्शाता है कि ये मैच रेसलमेनिया मेन इवेंट में नए रंग भर सकता है जिससे मैकइंटायर कंपनी के अगले स्टार बन सकें।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया 36 के बाद करियर नया मोड़ ले सकता है
# नई स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है
फिलहाल पूरा WWE यूनिवर्स यही उम्मीद कर रहा है कि ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बनें। लैसनर पहले भी चैंपियनशिप मैचों का हिस्सा रहे हैं लेकिन द स्कॉटिश साइकोपैथ की टाइटल जीत इस लम्हें को यादगार बना सकती है।
सोचिए अगर चैंपियन बनने के बाद सैथ रॉलिंस मैकइंटायर पर अटैक करें, जैफ हार्डी की धमाकेदार वापसी हो या फिर द अनडिस्प्यूटेड एरा का अटैक इस सैगमेंट को धमाकेदार और यादगार बना सकता है। यानी नया चैंपियन बनने से नई स्टोरीलाइंस के लिए दरवाजे खुल जाएंगे।