#2 केन वैलासकेज़ को प्रो रेसलिंग में लड़ने का अनुभव नहीं है
केन वैलासकेज़ निस्संदेह रूप से एक UFC लैजेंड है लेकिन वह प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में बिल्कुल अनुभव नहीं है। उन्हें प्रो रेसलिंग में अपना करियर शुरू किए हुए बहुत ही कम समय हुआ है और केन ने अबतक प्रो रेसलिंग करियर में केवल दो मैचों (AAA रेसलिंग) में ही भाग लिया है। इसके साथ ही उन्हें रिंग में प्रोमो कट करना भी नहीं आता है और उनके चैंपियन बनने के बाद वह फैंस के साथ अपने गिमिक को प्रसिद्ध करने के लिए प्रोमो कट करना आना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया
पूर्व UFC चैंपियन इस स्टोरीलाइन में में बेबीफेस है और WWE में इतनी जल्दी टाइटल जीत भी फैंस को उनके खिलाफ कर सकती है को उसके खिलाफ कर सकती है। इस समय कुछ फैंस उन्हें अभी भी पसंद नहीं कर रहे है क्योंकि कंपनी के पास टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन वह हर बार अन्य कुछ समय के लिए आने वाले पार्ट-टाइम सुपरस्टार को मौका दे देती है। कंपनी का यह निर्णय समझदारी भरा होगा कि अगर वह केन को रिंग में कुछ समय बिताने दे।