Reasons Why CM Punk Should Compete For Title: WWE Royal Rumble 2025 की बातें अभी से शुरू हो गई हैं। 1 फरवरी को इसका आयोजन होगा। बड़े सुपरस्टार्स के ऊपर सभी की नज़रें टिकी होंगी। सीएम पंक (CM Punk) इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। 6 जनवरी, 2025 को Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होगा। इसके बाद सभी उनकी Royal Rumble 2025 में भूमिका को लेकर जानना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणोंं के बारे में बात करेंगे कि क्यों पंक को Royal Rumble 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना चाहिए।
#3 मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को कई बार ललकार चुके हैं सीएम पंक
सीएम पंक कह चुके हैं कि उनका अगला लक्ष्य गोल्ड हासिल करना है। वो कई बार गुंथर के खिलाफ जाने की बात भी कह चुके हैं। उन्हें ये मौका जल्द ही मिल सकता है। पंक को Royal Rumble 2025 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहिए।
पंक कई बार इच्छा जता चुके हैं तो फैंस भी इनके मुकाबले के लिए उत्साहित रहेंगे। गुंथर को भी सीएम जैसे प्रतिद्वंदी की सख्त जरूरत है। दोनों के बीच तगड़ी राइवलरी देखने को मिल सकती है। इन कारणों से जरूर पंक को अब चैंपियनशिप के लिए जाना चाहिए।
#2 WWE Royal Rumble 2025 को शानदार बनाने के लिए
Royal Rumble 2025 में होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैच के अलावा भी कुछ मुकाबले देखने को मिलेंगे। शो में अगर सीएम पंक और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होता है तो फिर मजा आ जाएगा।
कंपनी द्वारा इवेंट को शानदार बनाने के लिए दोनों के बीच मैच जरूर बुक करना चाहिए। पंक और द रिंग जनरल अच्छा मैच देने का पूरा माद्दा रखते हैं। WWE को भी इससे काफी फायदा हो सकता है। इस लिहाज से भी मैच को लेकर विचार करना बनता है।
#1 WWE WrestleMania 41 का मेन इवेंट स्पॉट हासिल करने के लिए
WrestleMania का मेन इवेंट करना सीएम पंक का सपना है। Royal Rumble 2025 के जरिए वो इसे पूरा कर सकते हैं। अगर इस इवेंट में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो फिर WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे।
Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ने के बाद सीएम पंक को तुरंत ही गुंथर को चुनौती पेश कर देनी चाहिए। दोनों को राइवलरी बिल्ड करने के लिए अच्छा समय भी मिल जाएगा। कंपनी को अब पंक के टाइटल मुकाबले के लिए ट्रिगर दबा देनी चाहिए।