Reasons Why Randy Orton Should Return: WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी कब होगी ये सबसे बड़ा सवाल इस समय बना हुआ है। उन्हें लेकर अभी तक कोई पक्की जानकारी भी सामने नहीं आई है। पिछले साल नवंबर में केविन ओवेंस ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। तब से अभी तक बस उनका इंतजार भी चल रहा है। WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट 1 मार्च को Elimination Chamber होगा। वहां पर द वाइपर के आने के उम्मीद की जा रही है। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणोंं पर नज़र डालेंगे कि क्यों Elimination Chamber में ऑर्टन को वापसी कर फैंस को सरप्राइज देना चाहिए।
#3 WWE Elimination Chamber में आकर केविन ओवेंस से रैंडी ऑर्टन को बदला लेना चाहिए
केविन ओवेंस ने पिछले कुछ महीनों से हील के रूप में जबरदस्त काम किया है। कोडी रोड्स के साथ-साथ उन्होंने रैंडी ऑर्टन को भी निशाना बनाया था। ऑर्टन के ऊपर तो उन्होंने पाइलड्राइवर मूव लगाकर उनकी हालत खराब कर दी थी, जिसके बाद वो रिंग में ही नज़र नहीं आए।
Elimination Chamber में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच बुक किया गया है। इनके मुकाबले को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। रैंडी ऑर्टन इस मैच में धमाकेदार वापसी कर ओवेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं। वो सैमी ज़ेन की जीत में उनकी मदद सकते हैं, जिससे ओवेंस के खिलाफ उनका बदला पूरा हो सकता है।
#2 WWE Elimination Chamber में कोडी रोड्स का साथ दे सकते हैं रैंडी ऑर्टन
नवंबर, 2023 में वापसी के बाद से रैंडी ऑर्टन ने अपने शिष्य कोडी रोड्स का भरपूर साथ दिया है। एक बार फिर वो ये कारनामा कर सकते हैं। Elimination Chamber में कोडी और द रॉक का सैगमेंट होने वाला है। रॉक ने कहा था कि उन्हें कोडी की आत्मा चाहिए। इसका जवाब रोड्स को देना है।
Elimination Chamber में कोडी के रक्षक के रूप में ऑर्टन धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। वो रोड्स का साथ देकर रॉक को नीचा दिखा सकते हैं। वैसे भी कोडी इस समय काफी उलझन में फंसे हुए हैं। ऐसे में ऑर्टन को उनका साथ जरूर देना चाहिए।
#1 रोड टू WrestleMania 41 को देखते हुए WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन ने वापसी करनी चाहिए
WWE से बाहर गए हुए रैंडी ऑर्टन को लंबा समय हो गया है। WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होगा। मौजूदा समय में इसका बिल्डअप चल रहा है। मेगा इवेंट का हिस्सा अगर ऑर्टन नही होंगे तो फिर फैंस को बुरा लग सकता है।
रोड टू WrestleMania 41 को ध्यान में रखते हुए Elimination Chamber में रैंडी ऑर्टन को जरूर वापसी करनी चाहिए। ये WWE यूनिवर्स के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा। कहीं ना कहीं इससे कंपनी को भी फायदा होने की उम्मीद है।