#2 फैंस की बू से बचने के लिए
रोमन रेंस को हमेशा से ही रॉयल रंबल मैचों में बू मिलते आ रही है। 2015 के दौरान द रॉक भी इस सुपरस्टार को बचा नहीं सके थे। 2020 के रॉयल रंबल मैच में भी रोमन को धीरे-धीरे बू मिलने लग गयी थी।
अगर वह मैच जीत जाते तो शायद उन्हें फिर फैंस की ओर से खराब रिएक्शन मिलना शुरू हो जाता। WWE ने रोमन रेंस को ज्यादा बू मिलने से बचने के लिए उन्हें रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल नहीं करने दी।
#1 रोमन रॉयल रंबल जीत के बिना भी टाइटल स्टोरीलाइन में आ सकते हैं
रोमन रेंस लंबे समय से टाइटल स्टोरीलाइन में नहीं है और रेसलमेनिया सीजन की शुरुआत के साथ लग रहा है कि वह फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आएंगे। WWE इसकी शुरुआत रॉयल रंबल जीत से भी कर सकता था।
रोमन रेंस एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतकर भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आ सकते थे। यह बात तो हर एक फैन जानता है कि रोमन को टाइटल मैच में आने के लिए रॉयल रंबल मैच की जरूरत नहीं है। वह किसी भी तरह से मैच पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा