रॉ का एपिसोड शानदार रहा, शो के दौरान कई सारे बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले थे। यह एपिसोड लाइव नहीं था क्योंकि WWE अपने सुपरस्टार्स को क्रिसमस का गिफ्ट देना चाहता था। खैर, इस टेप्ड एपिसोड में भी कई सारी अच्छी चीज़ें हुई।
मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डब्लू डब्लू ई (WWE) के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रे मिस्टीरियो के बीच मैच देखने को मिला था। मैच में AoP की इंटरफेरेंस हुई थी और इस वजह से मुकाबला डिसक्वालिफिकेशन से खत्म हो गया था।
मैच के बाद AoP और रॉलिंस ने मिस्टीरियो को कमेंट्री टेबल पर फैंकने का निर्णय लिया लेकिन वहां से समोआ जो नहीं उठे। यह बात शायद AoP और सैथ को पसंद नहीं आयी और उन्होंने पूर्व NXT चैंपियन पर अटैक किया।
इस दौरान हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर सैथ और उनके साथियों ने अचानक से समोआ जो पर अटैक क्यों किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते सैथ रॉलिंस और AoP ने समोआ जो पर अटैक किया।
#3 समोआ जो को कमेंट्री से दूर करने के लिए
कुछ समय पहले ही समोआ जो को कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया था। दरअसल, ब्रॉक लैसनर ने मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी के दौरान डियो मैडिन पर अटैक किया था और इस वजह से वह WWE से गायब हो गए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विंस मैकमैहन उन्हें रॉ की कमेंट्री टीम से बाहर निकालना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने ब्रॉक लैसनर वाला एंगल प्लान किया था। WWE ने शायद समोआ जो को भी कमेंट्री से दूर करने का निर्णय लिया है।
इस वजह से WWE ने रॉ में जो पर अटैक कराया जिससे वह कुछ समय के लिए कंपनी से दूर रहे।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स