3 कारण क्यों Seth Rollins को WarGames मैच में WWE दिग्गज Roman Reigns की टीम में नहीं जोड़ा जाना सही फैसला है 

WWE
WWE Survivor Series में होगा तगड़ा WarGames मैच (Photo: WWE.com)

Reasons Seth Rollins Not Part Roman Reigns Team Right Decision: WWE Survivor Series में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम में 5वें सदस्य के रूप में सीएम पंक शामिल हो गए हैं। सभी को लग रहा था कि सैथ रॉलिंस अंत में रोमन का साथ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल हेमन ने पंक की धमाकेदार वापसी कराई। पिछले कुछ हफ्तों से द उसोज़ और सैमी ज़ेन लगातार रॉलिंस से असली ब्लडलाइन का साथ देने के लिए कह रहे थे लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों रॉलिंस को WarGames मैच में रेंस की टीम में नहीं जोड़ा जाना सही फैसला है।

Ad

#3 WWE ने शायद आगे के प्लान पर काम किया है

Ad

बहुत जल्द सैथ रॉलिंस का हील टर्न फैंस को देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा सीएम पंक के साथ भी उनकी राइवलरी शुरू होनी है। रॉलिंस अब WarGames मैच में बवाल मचा सकते हैं। वो मुकाबले में आकर पंक के ऊपर हमला कर हील टर्न ले सकते हैं।

आगे की स्टोरी को देखते हुए सैथ को WarGames मैच में रेंस की टीम में नहीं जोड़ा जाना कहीं ना कहीं सही फैसला है। रॉलिंस अगर मुकाबले का हिस्सा होते तो फिर आगे के प्लान में दिक्कत आ सकती थी। कंपनी को फिर कुछ हटकर करना होता। अब यहां से कई चीजें संभव हो सकती हैं।

#2 WWE फैंस रोमन रेंस और सीएम पंक के लिए ज्यादा उत्साहित हैं

Ad

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का इतिहास आप सभी जानते हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों कुछ चुनिंदा मौकों पर रिंग साझा कर चुके हैं। फैंस इस चीज के लिए अब ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। सीएम पंक ने पिछले साल WWE में वापसी की थी। तब से रेंस और पंक के आमने-सामने आने को लेकर बातें चल रही हैं।

मौजूदा समय में फैंस रोमन रेंस और सीएम पंक के लिए ज्यादा उत्साहित हैं। पंक भी रोमन को लेकर कई बार अपनी बात रख चुके हैं। इस वजह से देखा जाए तो रॉलिंस को WarGames मैच में असली ट्राइबल चीफ की टीम में नहीं जोड़ा जाना सही फैसला है।

#1 WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस साथ होते तो WarGames मैच में खुद की हार का कारण बन जाते

Ad

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस अब साथ काम करना पसंद नहीं करते हैं। दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए काफी कड़वाहट भरी हुई हैं। रॉलिंस तो रोमन को अत्याचारी कह चुके हैं। उन्होंने साफतौर पर उनके साथ काम करने से मना कर दिया है।

अगर किसी स्थिति में दोनों साथ काम करने के लिए तैयार हो जाते तो फिर इससे नुकसान भी हो सकता था। दोनों आपसी मनमुटाव के कारण WarGames मैच में खुद की हार का कारण बन जाते। इस वजह से ही WWE ने शायद रॉलिंस को रोमन की टीम में नहीं शामिल किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications