समरस्लैम 2020 के स्टेज तैयार हो चुका है। इस पीपीवी में WWE के दिग्गज सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू होने वाला है। डॉमिनिक डेब्यू मुकाबले में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मुकाबला लड़ेंगे।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिएसैथ रॉलिंस का इससे पहले रे मिस्टीरियो से मुकाबला हुआ था, जहां उन्हें जीत मिली थी इसके बाद डॉमिनिक लगातार बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले डॉमिनिक ने रॉ में WWE कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था। लेकिन सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने बुरी तरह इसके बाद उन्हें पीटा था।BREAKING NEWS: @WWERollins vs. @35_Dominik will now be a 𝙎𝙏𝙍𝙀𝙀𝙏 𝙁𝙄𝙂𝙃𝙏 at #SummerSlam! https://t.co/q1RIt9Kemy— WWE (@WWE) August 15, 2020WWE ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि डॉमिनिक और सैथ ऱॉलिंस के बीच स्ट्रीट फाइट होगी। स्ट्रीट फाइट का मतलब ये हुआ कि इस मैच में कोई भी आ सकता है। इसके अलावा कैंडो स्टिक का भी इस मैच में इस्तेमाल होगा। सैथ रॉलिंस ने डॉमिनिक को इसके लिए छूट दे रखी है।फिलहाल यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि इस धमाकेदार मुकाबले में किसकी जीत होती है। हमारा ऐसा मानना है कि सैथ रॉलिंस को इस मुकाबले में हारना नहीं चाहिए। इसके पीछे कई बड़ी वजह भी हैं। इस ऑर्टिकल में हम उन 3 कारणों पर नज़र डालेंगे कि आखिर समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को क्यों नहीं हारना चाहिए।3. रेसलमेनिया में पहले ही हार का सामना कर चुके हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram BREAKING: @wwerollins will now battle @dominik_35 in a STREET FIGHT at #SummerSlam! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 15, 2020 at 9:03am PDTरेसलमेनिया और समरस्लैम WWE के चार बड़े पीपीवी में से एक हैं। सैथ रॉलिंस रेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस के खिलाफ हार का सामना कर चुके हैं और अगर वह समरस्लैम में डॉमिनिक के खिलाफ हार जाते हैं तो यह उनके करियर के लिए अच्छी बात नहीं है।एक साल में 2 बड़े पीपीवी में मिली हार सैथ के लिए बुरी बात होगी। ऐसे में कंपनी को चाहिए कि वह सैथ रॉलिंस को समरस्लैम में जीत के लिए बुक करे।