2. द फीन्ड को पहले ही टाइटल नहीं हारना चाहिए था
द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में शानदार परफॉर्मेंस दी है। फैंस ने भी उन्हें एक चैंपियन की तरह प्रतिक्रिया दी है लेकिन WWE ने गलत समय पर उनसे टाइटल छीन लिया। द फीन्ड ने गोल्डबर्ग के हाथों अपना टाइटल गंवाया था जिसे फैंस ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लेजेंड्स जो अपने रिटायरमेंट मैच से नाखुश थे
इसके बाद समरस्लैम में WWE ने अपनी गलती सुधारते हुए द फीन्ड को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जिसके वह हकदार थे। वर्तमान में द फीन्ड ही इस टाइटल के साथ सबसे शानदार हैं।
Edited by मयंक मेहता