3 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच मैच नहीं होना चाहिए 

टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन
टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन

स्मैकडाउन के फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रीमियर के दौरान टायसन फ्यूरी नज़र आए थे। इस दौरान उनके और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच झड़प देखने को मिली थी। इस झड़प के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अगले पीपीवी क्राउन ज्वेल में इन दोनों के बीच मुकाबले की घोषणा कर दी हैं। इसके अलावा इस पीपीवी में लैसनर का सामना उनके पुराने दुश्मन केन वैलासकेज़ से होगा। ये दोनों ही स्टार्स WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे।

वहीं अगर बात ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच होने वाले मैच की करें तो WWE इस मुकाबले को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। लेकिन इसके बाद भी फैंस इस मैच को लेकर काफी ज्यादा दुविधा में हैं क्योंकि फ्यूरी कभी भी प्रो-रेसलिंग के रिंग में नज़र नहीं आए हैं। तो आइये जानते हैं 3 कारण क्यों टायसन फ्यूरी और स्ट्रोमैन के बीच मैच को बुक नहीं करना चाहिए था।

#3 फ्यूरी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है

youtube-cover

टायसन फ्यूरी प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उनके रिकॉर्ड भी खुद इस बात की गवाही देते हैं। उन्होंने अब तक कुल 30 फाइट में हिस्सा लिया हैं, जिसमे उन्हें 29 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि एक फाइट ड्रा रही थी। ऐसे में साफ़ है कि उन्हें अभी तक कोई भी नहीं हरा पाया है।

ये भी पढ़ें: सिंह ब्रदर्स ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को दिया WWE में आने का ऑफर

वहीं अगर प्रो-रेसलिंग की बात करें तो इस रिंग में होने वाले मुकाबले काफी ज्यादा अलग होते हैं। रॉ में जब उन्होंने सिजेरो पर हमला किया था, तब एक पंच के बाद उन्हें नहीं पता था कि उन्हें अगला कौन सा मूव करना है। ऐसे में साफ़ है कि वो अभी प्रो-रेसलिंग की दुनिया के लिए तैयार नहीं हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# स्ट्रोमैन को चोट लग सकती थी

youtube-cover

मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही कंपनी ने स्ट्रोमैन को एक मॉन्स्टर के रूप में ही यूज़ किया है। इसके बाद भी उनके और फ्यूरी के बीच मुकाबले से वो चोटिल हो सकते हैं। फ्यूरी ने अपने करियर में हमेशा से ही बॉक्सिंग की हैं। ऐसे में उनके पंच से बचना किसी भी स्टार के लिए मुश्किल होगा। बॉक्सर होने की वजह से वो रिंग में काफी ज्यादा फ़ास्ट हैं।

ये भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है

ऐसे में अगर गलती से उन्होंने स्ट्रोमैन को चोट पहुंचा दी तो WWE को आने वाले समय में काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

#1 इस फ्यूड से कंपनी को आगे कोई भी फायदा नहीं मिलेगा

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

इस बात में कोई भी शक नहीं है कि टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मुकाबले से कंपनी को काफी बड़ा फायदा होगा। लेकिन इस मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऑन टीवी कैरेक्टर को काफी ज्यादा नुकसान होगा। इसके अलावा इस मैच से आने वाले समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी कुछ फायदा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: फॉक्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर के बाद विंस मैकमैहन ने सभी सुपरस्टार्स को मेल भेजकर दिया खास संदेश

गौरतलब है कि WWE पिछले कुछ समय से सिलेब्रिटी स्टार्स की मदद से रेटिंग हासिल करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE इस फ्यूड को आने वाले समय में किस तरह से बुक करता है क्योंकि टायसन फ्यूरी बॉक्सिंग की दुनिया के बड़े स्टार्स में से एक हैं।