डब्लू डब्लू ई (WWE) के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस है और वह मेन रोस्टर के अंदर अपनी सफलता का आनंद ले रहे हैं। 33 वर्षीय सुपरस्टार द आर्किटेक्ट ने हाल ही में समरस्लैम पीपीवी के अंदर ब्रॉक लैसनर को हराया और यूनिवर्सल टाइटल को जीता।
उन्होंने इस साल रेसलमेनिया 35 में भी द बीस्ट को हराया था लेकिन यह जीत रॉलिंस ने लैसनर को लो ब्लो देकर हासिल की थी। इसके बाद समरस्लैम पीपीवी उन्होंने द बीस्ट को क्लीन रूप से हरा दिया। एक ही साल में को ब्रॉक लैसनर दो बार हराने के बाद यह कहा जा सकता है कि विंस मैकमैहन को द आर्किटेक्ट पर पूरा विश्वास है और वह रॉ के इस फेस सुपरस्टार को आगे भी पुश देते रहेंगे।
यह भी पढ़े: WWE न्यूज़: द अंडरटेकर की टीवी पर वापसी की तारीख सामने आई
इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी वजह पर बात करेंगे कि क्यों विंस मैकमैहन द आर्किटेक्ट पर इतना भरोसा करते है।
# 3 ट्रिपल एच को भी उन पर भरोसा हैं
ट्रिपल एच को सैथ रॉलिंस पर उस दिन से ही भरोसा था जब वह पहली बार WWE का हिस्सा बने । इस वजह से ही रॉलिंस जब NXT ब्रांड का हिस्सा थे तो उन्होंने सबसे पहले NXT चैंपियनशिप को जीता था। जब सैथ ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया तो WWE ने उन्हें रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़(AEW में जॉन मोक्सली) के साथ मिलाकर एक टीम बनाई जिसका नाम द शील्ड रखा गया और यह टीम दो साल तक साथ रही।
यह भी पढ़े: WWE न्यूज़: द अंडरटेकर की टीवी पर वापसी की तारीख सामने आई
2014 में जब ट्रिपल एच की एवोल्यूशन टीम हारने वाली थी उस समय उन्होंने द शील्ड के मेंबर द आर्किटेक्ट को अपनी तरफ मिला दिया और तभी से ट्रिपल एच सैथ रॉलिंस पर बहुत भरोसा करते है। ट्रिपल एच ने ही इस यूनिवर्सल चैंपियन को WWE का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनने में मदद की और बाद में यह चैंपियन WWE का सबसे पसंदीदा बेबीफेस बन गया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं