3 बड़े कारण जिनसे WWE दिग्गज Brock Lesnar को रिटायर हो जाना चाहिए

why brock lesnar should retire
इन कारणों से WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को रिटायर हो जाना चाहिए?

WWE: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं और कई सालों से पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम करने के बावजूद फैंस उन्हें जबरदस्त सपोर्ट देते आए हैं। दुर्भाग्यवश इन दिनों आरोप लगने की संभावनाओं के कारण उनका नाम गलत कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है।

फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है कि वो अगला मैच कब लड़ेंगे और कंपनी में वापस आएंगे भी या नहीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों से आपको अवगत कराएंगे जिनसे Brock Lesnar को WWE से रिटायर हो जाना चाहिए।

#)WWE दिग्गज Brock Lesnar की इमेज पर बुरा असर पड़ा है

विंस मैकमैहन खासतौर पर पिछले करीब 2 सालों में लगातार आरोपों में घिरे रहे हैं। कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी ने उनपर हाल ही में गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके कारण उन्होंने TKO के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद से इस्तीफा भी दे दिया है। दुर्भाग्यवश इस मामले में Brock Lesnar पर भी आरोप लगने की संभावना के कारण उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ा है।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि लैसनर की स्टार वैल्यू आज भी बहुत शानदार है और कई सालों से कंपनी को फायदा पहुंचाते आए हैं। मगर मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें रिटायरमेंट के बारे में विचार करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे समय में इन-रिंग रिटर्न करना उनके लिए खतरे से खाली नहीं होगा।

#)WWE में ब्रॉक लैसनर लगभग सबकुछ हासिल कर चुके हैं

youtube-cover

Brock Lesnar ने 2002 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और कुछ ही महीनों बाद वर्ल्ड चैंपियन बने। उन्हें द बीस्ट के नाम से पुकारा जाने लगा था, लेकिन नए अवसर तलाशने के लिए उन्होंने 2004 में कंपनी छोड़ने का फैसला लिया। उनकी 2012 में वापसी हुई, जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं।

लैसनर 7 बार WWE चैंपियन और तीन बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा उनका नाम उन चुनिंदा रेसलर्स की लिस्ट में भी शामिल है जिन्होंने Royal Rumble मैच को दो बार जीता है। द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक का अंत करने के अलावा भी उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अपने करियर में सबकुछ हासिल कर लिया है और अब बेहतर होगा कि वो रिटायर होकर अपने परिवार के साथ टाइम इंजॉय करें।

#)WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का भविष्य में चैंपियन बनना मुश्किल

youtube-cover

जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्रॉक लैसनर अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को जीतना हर बार किसी रेसलर के लिए बहुत खास लम्हा होता है। चाहे Brock Lesnar 10 बार चैंपियन बन चुके हों, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि 11वीं टाइटल जीत के बाद उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी दिखाई दे रही होगी।

खैर लैसनर पिछले कुछ सालों से केवल दूसरे रेसलर्स को पुश दिलाने का काम करते आए हैं। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले और कोडी रोड्स को भी मजबूत दिखाने का काम किया है। इस तरह की बुकिंग से साफ पता चलता है कि उनका इस्तेमाल दूसरों को बड़ा स्टार बनाने के लिए किया जा रहा है और ऐसे में उनका चैंपियन बनना बहुत मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now