WWE: WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिसमें रेसलर्स एक-दूसरे को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश करते हैं। कई ऐसे बड़े नाम हैं जो काफी बार रंबल मैच में हिस्सा ले चुके हैं, दूसरी ओर कुछ सुपरस्टार्स केवल एक बार Royal Rumble मैच को जीत पाए हैं।
वहीं कुछ ऐसे नामी सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें 2 या उससे ज्यादा बार Royal Rumble मैच को जीतने का सौभाग्य प्राप्त है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने कई बार Royal Rumble मैच को जीता है।
WWE में Royal Rumble मैच को कई बार जीतने वाले सुपरस्टार्स
-रैंडी ऑर्टन सबसे पहली बार Royal Rumble विजेता साल 2009 में बने, जहां अंत में उन्होंने ट्रिपल एच को एलिमिनेट किया था। उनके करियर में रंबल मैच में दूसरी जीत 2017 में आई और इस बार उन्होंने रोमन रेंस को RKO लगाने के बाद रिंग से बाहर धकेला था।
-ब्रॉक लैसनर ने 2003 में अपने पहले ही Royal Rumble मैच को जीता था, जिसके अंत में उन्होंने द अंडरटेकर को एलिमिनेट किए था। उन्हें इस मैच को दोबारा जीतने के लिए 19 साल का इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि 2022 में उन्होंने दोबारा रॉयल रंबल विजेता होने की उपलब्धि हासिल की थी।
-ट्रिपल एच पहली बार Royal Rumble विजेता साल 2002 में बने, वहीं 2016 में जब उन्होंने दूसरी बार इस मैच को जीता तब वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने थे क्योंकि इस मुकाबले में रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन नहीं कर पाए थे।
-स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE इतिहास के एकमात्र रेसलर हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच को 3 बार जीता है। उन्होंने पहली बार 1997, दूसरी बार 1998 और रिकॉर्ड तीसरी बार 2001 में इस मैच को जीता था।
-जॉन सीना ने Royal Rumble 2008 में आइकॉनिक वापसी करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसके अंत में उन्होंने ट्रिपल एच को एलिमिनेट किया था। उसके 5 साल बाद यानी 2013 में द चैम्प ने रायबैक को रिंग से बाहर धकेल कर दूसरी बार इस मैच को जीता था।
-बतिस्ता ने पहली बार Royal Rumble मैचों को जीतने की उपलब्धि 2005 में हासिल की और उसके 9 सालों बाद उन्होंने 2014 में सबको चौंकाते हुए रंबल मैच को जीता था।
-शॉन माइकल्स ने 1995 में पहली बार Royal Rumble मैच जीता और उससे अगले साल ही उन्होंने एक बार फिर इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
-ऐज पहली बार 2010 में Royal Rumble विजेता बने, जिससे अगले साल उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने रिटायरमेंट के 9 सालों के बाद 2020 Royal Rumble में रिटर्न किया, लेकिन उन्होंने दूसरी बार 2021 में रंबल मैच को जीता था।
-हल्क होगन WWE इतिहास के सबसे पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने 2 बार Royal Rumble मैच को जीता था। उन्होंने 1990 और 1991 में इस मैच को जीता था।