John Cena, CM Punk & Cody Rhodes Match Should Book: WWE WrestleMania 41 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। गुंथर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। सवाल ये है कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा। आगामी Elimination Chamber मैच के बाद चीजें क्लियर हो जाएंगी। एक रिपोर्ट में खबर सामने आई है कि कंपनी कोडी रोड्स, सीएम पंक और जॉन सीना के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच के बारे में सोच रही है। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों मेगा इवेंट में WrestleMania में कोडी, सीना और पंक के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच बुक करना चाहिए।
#3 WWE फैंस के लिए जॉन सीना vs कोडी रोड्स vs सीएम पंक एक ड्रीम मैच है
जॉन सीना, कोडी रोड्स और सीएम पंक की टक्कर आजतक फैंस को कभी देखने को नहीं मिली है। कोडी भी WWE के टॉप स्टार बन चुके हैं। पिछले साल WrestleMania में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी।
WWE यूनिवर्स का इन तीनों के बीच मैच देखना एक ड्रीम है। कंपनी को फैंस की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मुकाबले को बुक करना चाहिए। WrestleMania 41 में ये मुकाबला होता है तो फिर मजा आएगा। फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच सकता है।
#2 WWE WrestleMania 41 में मुकाबले से जॉन सीना और सीएम पंक के फैंस हो सकते हैं खुश
सीएम पंक का WWE करियर बहुत ही जबरदस्त रहा है। एक चीज का उन्हें मलाल है कि वो आजतक WrestleMania का मेन इवेंट नहीं कर पाए। लगातार वो इसकी खोज में रहे हैं। जॉन सीना का भी रिटायरमेंट टूर चल रहा है तो फैंस उन्हें मेगा इवेंट में एक अलग भूमिका में देखना चाहते हैं
WWE द्वारा WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच बुक करके सीना और जॉन के फैंस को खुश किया जा सकता है। पंक मेन इवेंट का हिस्सा होंगे तो ये बहुत बड़ी बात हो जाएगी। वहीं सीना टाइटल मैच में जलवा बिखेरेंगे तो ये देखकर भी सभी प्रसन्न हो जाएंगे। इस वजह से भी कंपनी को कोडी, पंक और सीना के बीच मुकाबले के बारे में सोचना चाहिए।
#1 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की छवि को पहुंच सकता है फायदा
कोडी रोड्स चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई खास स्टोरीलाइन नहीं मिली हैं। ना ही उनका मुकाबला ऐसे स्टार्स के साथ हुआ है जिनसे उन्हें फायदा पहुंचा हो। जॉन सीना और सीएम पंक के साथ उनका मैच होता है तो फिर जरूर फायदे के बारे में सभी सोच सकते हैं।
कोडी को मौजूदा समय में सीना और पंक जैसे दिग्गजों के साथ मैच की सख्त जरूरत है। अगर वो इनको हराने में कामयाब रहते हैं तो फिर टाइटल के साथ-साथ उनकी छवि भी उच्च स्तर पर पहुंच जाएगी। कंपनी को इस वजह से भी ट्रिपल थ्रेट मैच बुक करना चाहिए।