Roman Reigns, CM Punk & Seth Rollins Match Bad Idea: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में सीएम पंक (CM Punk), रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच एक पल देखने को मिला जिसे फैंस से जबरदस्त रिएक्शन प्राप्त हुआ था। एक तरफ जहां रेंस और रॉलिंस को पंक ने रंबल मैच से बाहर किया, तो वहीं उसके बाद रॉलिंस ने रेंस को स्टॉम्प दिया और स्टील स्टेप्स पर भी हमला किया। वहीं पंक के साथ भी उनकी हाथापाई हुई। इसके जरिए कंपनी ने इन तीन दिग्गजों के बीच आने वाले समय में ट्रिपल थ्रेट मैच का इशारा किया है। इसके बावजूद हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच नहीं कराना चाहिए।
#3 WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच अन्य ड्रीम मुकाबलों की उम्मीद खत्म कर देता है
अगर WWE रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक को साथ लेकर एक ट्रिपल थ्रेट मैच WrestleMania 41 में करती है तो उसके कारण कई ड्रीम मुकाबलों के होने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। पंक पहले ही चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर वह उसको जीत जाते हैं तो कोडी रोड्स के साथ टीज किए गए मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने आ सकते हैं। रोमन रेंस और द रॉक एक ऐसा ड्रीम मैच है जो फैंस लंबे समय से देखने की उम्मीद कर रहे हैं। उसके साथ ही रंबल मैच में जेकब फाटू और रोमन रेंस के बीच हुए धमाकेदार पल और उसको मिले फैन रिएक्शन के चलते दोनों के बीच फाइट भी ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के चलते नहीं हो पाएगी।
#2 WWE WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच के कारण स्टोरीलाइन के जरिए होने वाले सिंगल्स मुकाबलों की संभावना कम हो जाती है
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में मुकाबला हुआ था जिसको सेकेंड सिटी सेंट ने जीता था। अब दोनों के बीच जिस तरह की स्टोरी हुई है उसमें अभी भी यह माद्दा है कि वह इसको WrestleMania 41 तक कर सकते हैं। वहीं अगर बात करें रोमन रेंस और सीएम पंक की तो यह भले ही नई स्टोरी है, लेकिन पॉल हेमन के फेवर के चलते यह भी बेहद अच्छे मुकाबले का आधार बन सकती है। ऐसे में ट्रिपल थ्रेट मैच करके कंपनी दो बढ़िया मुकाबलों को पलक झपकते ही खत्म कर देगी जो सही नहीं है।
#1 WWE का ट्रिपल थ्रेट मैच का प्लान थोड़ा सा जबरदस्ती और बेवजह किए जाने का इशारा करता है
सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस बड़े कद के रेसलर हैं। इस साल उन्हें मेन इवेंट करने का मौका शायद ही मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ जहां जे उसो ने रंबल मैच जीता है तो वहीं जॉन सीना का यह आखिरी WrestleMania है। ऐसे में ट्रिपल एच ने इशारों में फैंस को यह ट्रिपल थ्रेट मैच टीज किया है। एक बड़ी बात यह है कि इसको देखकर ऐसा लगता है जैसे यह जबरदस्ती और बेवजह किया जा रहा है। WWE अपने तीन बड़े रेसलर्स को एक जगह WrestleMania 41 में देना चाहती है लेकिन उसका कोई मतलब नहीं है।