3 कारण क्यों WWE को भारत में नियमित रूप से इवेंट्स करवाने चाहिए

वरुण धवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन
वरुण धवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन

ये बात जगजाहिर है कि भारत पिछले कई दशकों से WWE के लिए सबसे बड़ी मार्केट में से एक है और WWE का भारतीय फैनबेस साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। भारत में WWE को प्रमोट करने में द ग्रेट खली, टाइगर अली सिंह, जिंदर महल और एकम(AOP मेंबर) जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने भी बड़ा योगदान दिया है।

Ad

खास बात ये है कि हाल ही में WWE ने साल 2021 में भारत में बड़े इवेंट के आयोजन की पुष्टि की है। जिसमें उभरते हुए भारतीय WWE सुपरस्टार्स को अपने देशवासियों के सामने करने का भी अवसर मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने भारतीय फैंस के सामने हराया है

ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इतना बड़ा फैनबेस होने के बाद भी WWE ने आज तक भारत में नियमित रूप से इवेंट्स के आयोजन का प्लान कभी तैयार नहीं किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े कारण आपके सामने रखने वाले हैं कि क्यों WWE को भारत में नियमित रूप से इवेंट्स करवाने चाहिए।

WWE का दूसरा सबसे बड़ा फैनबेस है भारत

Ad

ये बात आपको चौंका सकती है कि WWE का दूसरा सबसे बड़ा फैनबेस भारत ही है। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि भारत में WWE की सफलता का श्रेय द ग्रेट खली, जिंदर महल जैसे सुपरस्टार्स को जाता है। जो WWE वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

इन्हीं को देख युवा रेसलर्स भी WWE में जगह बनाने का सपना देखने लगे हैं। पिछले एक दशक में कविता देवी, रिंकू सिंह, सौरव गुर्जर जैसे रेसलर्स WWE में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इसी साल WWE ने गुरविंदर सिंह, सुखविंदर ग्रेवाल और लक्ष्मीकांत राजपूत को भी साइन किया है।

Ad

भारतीय फैंस की बढ़ती संख्या के कारण ही WWE लगातार भारतीय रेसलर्स को तैयार करने पर ध्यान दे रही है। अब अगर कंपनी नियमित रूप से यहां इवेंट्स का आयोजन करवाती है तो जरूर और भी बड़े सुपरस्टार्स उभर कर सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जिन्हें आखिरी मोमेंट पर कैंसिल कर दिया गया

NXT India की नींव रखी जा सकेगी

Ad

ट्रिपल एच ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि WWE भारत को बड़ी मार्केट के रूप में देख रही है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि फैनबेस के मामले में भारत में क्रिकेट के बाद WWE का ही नंबर आता है।

इसी बीच NXT India के शुरू होने की खबरें भी सामने आती रही हैं। अगर आने वाले कुछ सालों में NXT India की शुरुआत हो पाती है तो संभव ही ये भारतीय युवा रेसलर्स के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा।

बड़े सुपरस्टार्स भारत में परफ़ॉर्म करने के इच्छुक रहे हैं

Ad

सैथ रॉलिंस से लेकर जॉन सीना, द न्यू डे और शार्लेट जैसे बड़े चैंपियन WWE सुपरस्टार्स भारत का दौरा कर चुके हैं। वहीं कई बड़े सुपरस्टार्स भारतीय फैंस के सामने परफ़ॉर्म करने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं।

WWE रॉ के भारत के टूर पर रोमन को भारतीय क्राउड द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिली थीं। जिसके बाद रोमन ने कहा था कि वो दोबारा भारत जरूर आना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications