Randy Orton: WWE Survivor Series 2023 में मेंस वॉरगेम्स मैच की स्टोरीलाइन काफी समय से दिलचस्प बनी हुई है। एक तरफ ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के रूप में द जजमेंट डे (The Judgement Day) को अपना पांचवां साथी मिल गया है। वहीं रॉ (Raw) में इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने भी रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को अपनी टीम का पांचवां मेंबर घोषित कर दिया है।
Raw के मेन इवेंट में मैकइंटायर ने जे उसो को हराकर वॉरगेम्स मैच के लिए अपनी टीम को एडवांटेज दिलाया है। ऑर्टन ने हालांकि शो में वापसी नहीं की, लेकिन उनके रिटर्न को हाइप जरूर किया गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे Randy Orton की Survivor Series में वापसी का ऐलान Raw में किया गया है।
#)WWE ने Survivor Series के लिए Randy Orton की वापसी से भी ज्यादा बड़ा सरप्राइज़ बनाया हुआ है?
Survivor Series साल में होने वाले WWE के 4 सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक है। आमतौर पर ऐसे बड़े इवेंट्स को यादगार बनाने के लिए उनमें किसी दिग्गज की वापसी या धोखे वाले दिलचस्प सैगमेंट्स बुक किया जाते हैं। चूंकि Randy Orton एक दिग्गज सुपरस्टार हैं और उनकी Survivor Series में वापसी क्राउड के अंदर रोमांच भर सकती थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऑर्टन की वापसी का ऐलान Raw में करने से Survivor Series का रोमांच कम हो जाएगा। ऐसा भी संभव है कि WWE ने आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ऑर्टन के रिटर्न से भी बड़ा सरप्राइज़ तैयार किया हो। इन दिनों सीएम पंक भी वापसी की खबरों को लेकर चर्चाओं में घिरे हुए हैं, इसलिए संभव है कि उनके रिटर्न के कारण ऑर्टन की वापसी का ऐलान Raw में ही कर दिया गया है।
#)WWE Survivor Series के लिए कोई बड़ा नाम अनाउंस नहीं किया गया था
Survivor Series में सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, बैकी लिंच और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म कर रहे होंगे, लेकिन अभी तक इवेंट के लिए किसी बड़े नाम की घोषणा नहीं की गई थी। रोमन रेंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में कंपनी को एक बड़े नाम की जरूरत थी जो Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप कर सके।
Raw में Randy Orton की वापसी का ऐलान करने से इवेंट को काफी हाइप मिला है और संभव है कि इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। ऑर्टन एक महान सुपरस्टार हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं कि उनके आने से WWE को हर हालत में फायदा ही मिलेगा और पहले से हो चुकी घोषणा के बावजूद Survivor Series में क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा होगा।
#)रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी लगभग तय लग रही थी इसलिए सरप्राइज़ का कोई मतलब नहीं था
WWE Survivor Series 2023 का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शुरू होने से काफी पहले ही Randy Orton की वापसी की रिपोर्ट्स सामने आने लगी थीं। वहीं जैसे-जैसे Survivor Series पास आता गया वैसे-वैसे ये लगभग तय हो चला था कि ऑर्टन आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी करने वाले हैं।
हालांकि काफी लोग रैंडी ऑर्टन की Survivor Series में चौंकाने वाली वापसी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनका रिटर्न पहले ही रेसलिंग इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ था इसलिए इसे सरप्राइज़िंग एलीमेंट देने का शायद कोई मतलब नहीं था।