3 कारणों से WWE Crown Jewel 2023 में John Cena vs Solo Sikoa मैच को बुक किया गया

john cena vs solo sikoa match confirmed crown jewel 2023
इन कारणों से जॉन सीना और सोलो सिकोआ का मैच बुक किया गया

John Cena: जॉन सीना (John Cena) पिछले 2 महीनों से WWE टीवी पर नियमित रूप से अपीयरेंस दे रहे हैं और इस दौरान द ब्लडलाइन (The Bloodline) के दुश्मन के रूप में उभर कर सामने आए हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में ऐलान किया गया है कि वो क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में सोलो सिकोआ (Solo SIkoa) का सामना करेंगे।

अभी तक के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जॉन और सिकोआ का मैच जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहने वाला है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे WWE ने John Cena vs सोलो सिकोआ मैच को बुक किया है।

#)WWE Crown Jewel में John Cena के खिलाफ मैच से Solo Sikoa को बहुत फायदा होगा

सोलो सिकोआ ने Clash at the Castle 2022 में WWE में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो केवल एक साल के अंदर कंपनी के सबसे लोकप्रिय और बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। द ब्लडलाइन की बात करें तो रोमन रेंस के बाद सोलो सिकोआ सबसे बड़े और डॉमिनेटिंग हील सुपरस्टार हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि टॉप पर पहुंचने के लिए उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है।

अब उन्हें WWE इतिहास के सबसे महान और सफल रेसलर्स में से एक John Cena के खिलाफ मैच मिला है और ये मुकाबला सिकोआ के टॉप पर पहुंचने के सफर की शुरुआत कर सकता है। द चैम्प काफी समय से अन्य रेसलर्स को मजबूत दिखाने का काम करते आए हैं और अपनी स्टार वैल्यू के दम पर सिकोआ को भी मजबूत दिखाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

#)जॉन सीना को लूजिंग स्ट्रीक समाप्त करने का मौका मिलेगा

John Cena WWE में कई सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के रूप में मैच लड़ते हुए नज़र आए हैं। उन्होंने एक हालिया SmackDown एपिसोड में बताया था कि उनके नाम एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड जुड़ गया है क्योंकि वो पिछले 2 हजार से भी ज्यादा दिनों से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीत पाए हैं

जॉन की किसी सिंगल्स मैच में आखिरी जीत Greatest Royal Rumble 2018 में आई थी, जहां उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था। जॉन एक महान रेसलर हैं और 2 हजार दिनों से भी ज्यादा समय तक कोई सिंगल्स मैच ना जीत पाना उनकी लिगेसी के लिए अच्छी बात नहीं है। अब संभव है कि जॉन Crown Jewel में मिले इस मौके का फायदा उठाकर अपनी लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर सकते हैं

#)Crown Jewel में जॉन सीना का पहला मैच कंपनी को फायदा पहुंचा सकता है

WWE ने Crown Jewel नाम के प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 2018 में की थी। आज तक द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज इस इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम करते आए हैं। दुर्भाग्यवश अभी तक John Cena को इस इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया था।

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सऊदी अरब में होने वाले शोज़ का फोकस केवल ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने पर होता है, यही कारण है कि हर साल यहां दिग्गज रेसलर्स या सेलिब्रिटी सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं। जॉन सीना भी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं और Crown Jewel में उनका पहला मैच कंपनी को बहुत फायदा पहुंचा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications