3 कारण क्यों WWE दिग्गज John Cena के बजाए Randy Orton सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने के रिकॉर्ड का अंत कर सकते हैं 

WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन
WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन

Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की WWE में वापसी हो चुकी है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें, जॉन सीना (John Cena) WWE में रिक फ्लेयर (Ric Flair) के 16 वर्ल्ड टाइटल जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं।

वहीं, रैंडी ऑर्टन अपने WWE करियर में अभी तक 14 वर्ल्ड टाइटल जीत पाए हैं। इसके बावजूद संभावना है कि सीना की जगह रैंडी WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज जॉन सीना के बजाए रैंडी ऑर्टन सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने के रिकॉर्ड का अंत कर सकते हैं।

3- WWE दिग्गज John Cena अब केवल टैलेंट्स को आगे बढ़ाने का काम करते हैं

जॉन सीना WWE में पार्ट टाइमर के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद से ही दूसरे टैलेंट्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें WWE में सिंगल्स मैचों में जीत हासिल किए हुए लंबा वक्त बीत चुका है। सीना ने अपना आखिरी मैच Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में जॉन ने सिकोआ को खतरनाक दिखाने के लिए खुद को कमजोर सुपरस्टार के रूप में पेश किया था

ऐसा लग रहा है कि सिनेशन लीडर ने अब अपना WWE करियर बेहतर बनाने के बजाए नया स्टार तैयार करने में मदद करना अपना लक्ष्य बना लिया है। इस वजह से वो अपने करियर में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने से इंकार कर सकते हैं। इस स्थिति में कंपनी रैंडी ऑर्टन को सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए चुन सकती है।

2- WWE दिग्गज Randy Orton अभी भी अपने करियर के शिखर पर हैं

रैंडी ऑर्टन 43 साल के हैं और वो अभी अपने करियर के शिखर पर हैं। ऑर्टन इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन शेप में भी आ चुके हैं और उनके इन-रिंग परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई है। एपेक्स प्रिडटेर ने WWE में वापसी के तुरंत बाद ही रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बना ली है।

यह चीज़ दर्शाती है कि उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की भूख अभी खत्म नहीं हुई है। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन का प्राइम खत्म होने में अभी कई साल बचे हैं। इस वजह से संभावना ज्यादा है कि ऑर्टन ही WWE में रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

1- जॉन सीना हॉलीवुड स्टार होने की वजह से WWE में वर्ल्ड चैंपियन के रूप में शायद ही पर्याप्त समय दे पाएंगे

जॉन सीना मौजूदा समय में हॉलीवुड में बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं इसलिए उन्हें WWE में परफॉर्म करने के अब ज्यादा मौके नहीं मिल पाते हैं। सीना हॉलीवुड में हुए स्ट्राइक की वजह से इस साल सिंतबर में WWE में वापसी करने में कामयाब रहे थे और उन्होंने करीब दो महीने तक फुल-टाइम सुपरस्टार के रूप में काम किया था। हालांकि, जॉन को दोबारा शायद ही इतने लंबे समय के लिए दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी करने का मौका मिल पाएगा।

अगर WWE जॉन सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाती है तो वो शायद ही चैंपियन के रूप में पर्याप्त समय दे पाएंगे। इस वजह से उनका यह 17वां वर्ल्ड टाइटल रन फैंस को शायद ही उतना पसंद आएगा। कंपनी को यह चीज़ काफी अच्छे से पता है इसलिए वो सीना के हाथों रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल जीतने के संभावित प्लान को कैंसिल करते हुए रैंडी ऑर्टन को यह मौका दे सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now