3 कारण क्यों WWE द्वारा Roman Reigns और John Cena के बीच Crown Jewel 2023 के लिए मैच प्लान किया जा रहा है

Ujjaval
WWE द्वारा बड़े मैच की प्लानिंग चल रही है
WWE द्वारा बड़े मैच की प्लानिंग चल रही है

Roman Reigns & John Cena: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के एक बार फिर आमने-सामने आने की लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है और अब क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में उन्हें मैच लड़ते हुए देखना जरूर खास रह सकता है।

फैंस भी दोनों दिग्गजों को आमने-सामने देखना पसंद करेंगे। कुछ कारणों से पता चलता है कि आखिर क्यों सीना और रेंस का मैच बुक करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच Crown Jewel के लिए मैच की प्लानिंग हो रही है।

3- WWE दिग्गज John Cena की मौजूदा स्टोरीलाइन से Roman Reigns के खिलाफ मैच लड़ने का सेंस बनता है

जॉन सीना की अभी द ब्लडलाइन के सदस्यों के साथ दुश्मनी चल रही है। वो जिमी उसो और सोलो सिकोआ के खिलाफ नज़र आ रहे हैं। Fastlane 2023 में जॉन सीना और एलए नाइट का सामना ब्लडलाइन के सदस्यों से टैग टीम मैच में होने वाला है। जॉन सीना की दुश्मनी ब्लडलाइन से है और इसका सीधा अर्थ है कि वो फैक्शन के लीडर रोमन रेंस के खिलाफ भी हैं।

रोमन रेंस की Fastlane 2023 के बाद SmackDown में वापसी होगी। ऐसे में जॉन सीना के साथ ब्लडलाइन की कहानी जारी रह सकती है और इसी बीच 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, रोमन को कंफ्रंट कर सकते हैं। इसी के साथ दोनों के बीच सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के लिए मैच तय हो सकता है। मौजूदा स्टोरीलाइन के हिसाब से दोनों दिग्गजों के बीच मैच बुक किया जाना सही रहेगा।

2- Crown Jewel इवेंट को बड़ा बनाने के लिए

Crown Jewel 2023 इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में देखने को मिलेगा। हर साल इस देश में WWE के दो इवेंट होते हैं और कंपनी को पैसों के मामले में बड़ा फायदा होता है। इसी वजह से अमूमन WWE सऊदी अरब में होने वाले शोज़ को ज्यादा महत्व देता है और बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बनते हैं।

रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे दिग्गज अगर Crown Jewel 2023 में आमने-सामने आएंगे, तो कई लोग शो के लिए आकर्षित होंगे। इससे WWE को व्यूअरशिप में फायदा होगा और सऊदी अरब के अधिकारी भी दो दिग्गजों को अपने देश में लड़ते हुए देखकर खुश होंगे। इसी वजह से कंपनी द्वारा संभावित तौर पर रेंस और सीना के बीच मैच प्लान किया जा रहा है।

1- जॉन सीना को टीवी से दूर करने के लिए रोमन रेंस जबरदस्त विकल्प रहेंगे

जॉन सीना अक्टूबर 2023 के अंत तक WWE में नज़र आएंगे। इस बात का खुलासा पहले ही देखने को मिल गया है। Crown Jewel का आयोजन 4 नवंबर 2023 को देखने को मिलेगा। ऐसे में जॉन सीना को SmackDown के शोज़ में अपीयरेंस के लिए बुक करने के साथ WWE उन्हें Crown Jewel में लड़ने का ऑफर दे सकता है।

कंपनी द्वारा जॉन सीना को ज्यादा पैसे ऑफर किए जा सकते हैं। इसके चलते वो शेड्यूल में से एक मैच का समय निकालकर बड़े इवेंट में लड़ सकते हैं। फैंस को इसके चलते धमाकेदार मैच मिल जाएगा। जॉन सीना को ब्रेक पर भेजने के लिए रोमन रेंस एक अच्छा विकल्प रहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now