3 कारणों से WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns vs John Cena मैच नहीं होना चाहिए

john cena roman reigns crown jewel 2023
इन कारणों से Crown Jewel में रोमन रेंस vs जॉन सीना मैच नहीं होना चाहिए

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) कई हफ्तों से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं, लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करने वाले हैं। रोमन वापसी करने के बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) में दोबारा स्थिरता लाने की कोशिश करेंगे क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में जॉन सीना (John Cena) ने इस हील टीम के लिए काफी मुश्किलें खड़ी की हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि Crown Jewel 2023 में ट्राइबल चीफ को द चैम्प के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में आइए उन 3 कारणों के बारे में जानते हैं जिनसे Crown Jewel 2023 में Roman Reigns vs जॉन सीना मैच नहीं होना चाहिए।

#)WWE में Roman Reigns vs John Cena मैच पहले भी हो चुका है

youtube-cover

एक समय था जब Roman Reigns vs जॉन सीना मैच को किसी ड्रीम मुकाबले की संज्ञा दी जाती थी। उनका पहला सिंगल्स मैच No Mercy 2017 में हुआ, जिसमें रोमन ने जीत हासिल की थी। उसके बाद उनकी दूसरी भिड़ंत SummerSlam 2021 में हुई और इस बार ट्राइबल चीफ ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफलता पाई थी

दोनों सुपरस्टार्स पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अब शायद इस मैच की स्टार वैल्यू पहले जैसी नहीं रही। हालांकि रोमन आज बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं, लेकिन फैंस भी शायद उन मैचों को बार-बार नहीं देखना चाहेंगे जिन्हें दोहराने की कोशिश की जा रही हो। इस वजह से WWE द्वारा Crown Jewel में उनका मैच बुक करने का फैसला गलत साबित हो सकता है।

#)रोमन रेंस को नए चैलेंजर्स की जरूरत है

Roman Reigns का ऐतिहासिक टाइटल रन पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है और इस दौरान उन्होंने कई महान रेसलर्स को मात दी है। वो गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, ऐज और डेनियल ब्रायन समेत कई नामी रेसलर्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं, जिनमें जॉन सीना का नाम भी शामिल है।

अब उनका दोबारा जॉन से मैच होने की उम्मीद की जा रही है, जो फैंस की दृष्टि से कंपनी के लिए अच्छा फैसला नहीं है। SmackDown रोस्टर में बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स, एलए नाइट समेत कई नामी सुपरस्टार्स मौजूद हैं, उनके बजाय जॉन के रूप में एक पार्ट-टाइम रेसलर को चैंपियनशिप मैच दिए जाने से शायद ट्राइबल चीफ को भी ज्यादा फायदा नहीं होगा।

#)रोमन रेंस को हरा पाना अभी लगभग असंभव है

Roman Reigns का यूनिवर्सल टाइटल रन 1100 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है, वहीं WrestleMania 38 के बाद से अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने हुए हैं। आपको याद दिला दें कि Money in the Bank 2023 में जे उसो ने उनकी पिन ना होने की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत किया था, लेकिन चैंपियनशिप के लिए उन्हें हरा पाना अब भी असंभव सा काम प्रतीत होता है।

इस समय शायद WWE ऑफिशियल्स भी रोमन के टाइटल रन को समाप्त नहीं करना चाहेंगे क्योंकि ये नियमित रूप से कंपनी के लिए मुनाफे का सौदा साबित होता आया है। ऐसी स्थिति में उनका Crown Jewel 2023 में जॉन सीना के साथ मैच बुक किया गया तो द चैम्प की हार लगभग तय होगी। जब मैच का परिणाम सबको पहले से पता होगा तो मैच को बुक करने का कोई अर्थ नहीं निकलता।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now