3 कारणों से WWE में Roman Reigns vs Randy Orton फिउड शुरू की गई

roman reigns vs randy orton wwe
WWE में शुरू हुई रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस फिउड

Roman Reigns: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने WWE Survivor Series 2023 में वापसी की थी, जिसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर का हिस्सा बनकर सबको चौंका दिया है। ऑर्टन द्वारा ब्लू ब्रांड के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना इसलिए भी मजेदार लम्हा रहा क्योंकि निक एल्डिस (Nick Aldis) ने उनके सामने द ब्लडलाइन (The Bloodline) के खिलाफ स्टोरीलाइन में आने का ऑफर रखा था।

ये भी तय हो गया है कि रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी रोमन रेंस से शुरू होने वाली है और 2 हफ्तों बाद ट्राइबल चीफ की वापसी हो रही होगी, जहां उनका द वाइपर के साथ कन्फ्रंटेशन भी हो सकता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे WWE SmackDown में Roman Reigns vs रैंडी ऑर्टन फिउड की शुरुआत की गई है।

#)WWE में काफी समय से Roman Reigns vs Randy Orton मैच नहीं हुआ है?

Roman Reigns और रैंडी ऑर्टन WWE में काफी समय से टॉप सुपरस्टार्स बने हुए हैं, लेकिन ये बात आपको चौंका सकती है कि दोनों के बीच कई सालों से कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। उनका आखिरी सिंगल्स मैच साल 2014 के एक Raw एपिसोड में आया था, जिसमें रेंस को DQ से विजेता घोषित किया गया था।

वो आखिरी बार किसी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा Payback 2015, जिसमें सैथ रॉलिंस ने रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। अब करीब 8 सालों के बाद रेंस कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। उनका किरदार उस समय की तुलना में बहुत अलग है और इस बात में कोई संदेह नहीं कि इन 2 दिग्गजों का मैच धमाल मचा सकता है।

#)WWE में द ब्लडलाइन से बदला लेना चाहते हैं रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

चोट के कारण ब्रेक पर जाने से पहले रैंडी ऑर्टन, मैट रिडल के साथ टीम बनाकर काम कर रहे थे। उनकी टीम, RK-Bro उस समय Raw टैग टीम चैंपियन हुआ करती थी। WrestleMania 38 में रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने के बाद द उसोज़ ने भी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बनने की चाह में RK-Bro को चैलेंज किया था।

मई 2022 में एक SmackDown एपिसोड में हुए टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में RK-Bro को हार मिली और उसी मैच में द उसोज़ ने रैंडी ऑर्टन को चोटिल किया था। जे उसो हालांकि इस समय Raw में हैं, लेकिन जिमी उसो अब भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। Roman Reigns के खिलाफ स्टोरीलाइन में आकर द वाइपर के पास जिमी से भी बदला पूरा करने का मौका होगा।

#)रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन मैच WWE SummerSlam 2022 में होने वाला था

Roman Reigns, WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे। उसके बाद रिपोर्ट्स सामने आने लगी थीं कि SummerSlam 2022 में रैंडी ऑर्टन को ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच दिया जा सकता है, दुर्भाग्यवश द वाइपर की चोट के कारण ये प्लान सफल नहीं हो पाया था।

ऑर्टन के जाने के बाद रेंस का SummerSlam में लैसनर के साथ मुकाबला हुआ, लेकिन अब ऑर्टन वापसी कर चुके हैं। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन पहले से बहुत अच्छी शेप में नज़र आ रहे हैं और फैंस भी उन्हें आमने-सामने देखने के उत्सुक हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now