WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के ब्रे वायट & एलेक्सा ब्लिस के फ्यूड के दौरान काफी अजीब चीजें देखने को मिली। हालांकि, इस फ्यूड के दौरान यह पता नहीं चल पा रहा है कि ऑर्टन हील सुपरस्टार की भूमिका मे हैं या फिर उन्होंने बेबीफेस टर्न ले लिया है और यह काफी हैरानी की बात है। वहीं, WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के खतरनाक रूप द फीन्ड से नैतिकता की उम्मीद करना बेमानी होगी और एलेक्सा ब्लिस भी द फीन्ड के साथ आने के बाद उन्हीं की तरह माइंड गेम खेलने लगी हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेहतरीन मैचहालांकि, रैंडी ऑर्टन में इन दोनों सुपरस्टार्स से ज्यादा सूझबूझ है इसलिए कई फैंस उन्हें बेबीफेस टर्न लेते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, कुछ दूसरे फैंस ऑर्टन को हील सुपरस्टार के रूप में ही देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रैंडी ऑर्टन को बेबीफेस टर्न लेना चाहिए और 2 कारण ही क्यों हील सुपरस्टार ही बने रहना चाहिए।3- बेबीफेस टर्न लेना चाहिए: रैंडी ऑर्टन साल 2020 में WWE में लैजेंड किलर की भूमिका निभा चुके हैंRandy Orton really sent all of them to AEW.I guess Randy really is the Legend Killer. pic.twitter.com/za588JbGy0— WrestleOps (@WrestleOps) March 8, 2021साल 2020 में WWE लैजेंड ऐज के साथ फ्यूड में आने के बाद रैंडी ऑर्टन ने हील सुपरस्टार के लक्षण दिखाए और इसके बाद उन्होंने एक बार फिर लैजेंड किलर गिमिक में ढाल लिया था। इस गिमिक में रैंडी ऑर्टन ने हर तरह की बॉउंड्री तोड़ते हुए खतरनाक हील सुपरस्टार बनकर उभरे, हालांकि, द फीन्ड के साथ फ्यूड में आने के बाद ऑर्टन के लैजेंड गिमिक का उतना महत्व नहीं रहा।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा गढ़ी गई 5 झूठी बातें जिन्हें फैंस आज भी सच मानते हैंयही कारण है कि अगर द फीन्ड के साथ फ्यूड खत्म होने के बाद ऑर्टन एक बार फिर लैजेंड किलर गिमिक को अपनाते हैं तो शायद यह फैंस को उतना पसंद नहीं आएगा। इसके बजाए यह फ्यूड खत्म होने के बाद ऑर्टन को बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 37 में ऑर्टन का सामना द फीन्ड से हो सकता है और इस मैच के बाद ऑर्टन फेस टर्न ले सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।